अलीगढ़: पूर्व सांसद और चार बार के विधायक रहे सपा नेता चौधरी बिजेंद्र सिंह ने शुक्रवार को भाजपा पर निशाना (Chaudhary Bijendra Singh targeted BJP) साधते हुए कहा है कि भाजपा ने जिस समाज के व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है, उस समाज की बुनियादी समस्याओं का समाधान करें. भारतीय जनता पार्टी ने किसानों से जो वायदे किए थे, उन वायदे को ध्वस्त कर दिया. एक भी वायदे पूरे नहीं किए. फसलों की एमएसपी का रेट देने से इनकार कर दिया. जाटों के बच्चे जो मिलिट्री में जाते हैं, अग्निपथ स्कीम लाकर के युवाओं के भविष्य को समाप्त कर दिया. चौधरी बिजेन्द्र सिंह (Former MP Chaudhary Bijendra Singh) पश्चिमी यूपी के जाट नेताओं में गिने जाते है. सपा नेता के भूपेन्द्र हुड्डा से नजदीकी संबंध है. वे कांग्रेस से सांसद और विधायक भी रहे हैं. अब समाजवादी पार्टी में बड़े जाट नेता के रूप में जाने जाते हैं.
उन्होंने बताया कि कभी जाट समाज के लोग भारत सरकार में ओबीसी श्रेणी में आते थे. उसको भाजपा ने समाप्त कर दिया. अगर सरकार में नैतिकता है तो बुनियादी सवालों को पूरा करें. जाट समाज को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने के लिए पार्लियामेंट में बिल दिलाएं. इसके साथ ही अग्निपथ स्कीम को समाप्त किया जाए. किसानों के आंदोलन की जो मांग थी, उसे पूरा किया जाएं. किसानों को फसलों का एमएसपी रेट दिया जाए. भाजपा केवल लालीपॉप देकर के पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भ्रमित कर रही है.