उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुसलमानों को जिन्ना से प्रेम होता तो आजादी के बाद ही छोड़ देते भारत: पूर्व MLC महेश आर्या

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी महेश आर्या ने बीजेपी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. इस दौरान बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर कई लोगों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई.

महेश आर्या ने बीजेपी सरकार के खिलाफ किया हमला
महेश आर्या ने बीजेपी सरकार के खिलाफ किया हमला

By

Published : Dec 5, 2021, 6:18 PM IST

अलीगढ़ः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी महेश आर्या ने बीजेपी सरकार पर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कभी बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने का काम किया था. लेकिन बहन मायावती की रीति और नीति बदलती गई. जिसके चलते पार्टी छोड़नी पड़ी.

6 दिसंबर को लेकर बीजेपी ने मथुरा में कार्यक्रम के सवाल पर पूर्व एमएलसी महेश आर्य ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि जनता से जो वादे किये थे. उस पर बीजेपी सरकार काम नहीं करती है. बीजेपी सरकार के 5 साल पूरे होने जा रहे हैं. लेकिन जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि पवित्र नदी गंगा में जहां फूल बिखेरे जाते थे. वहां लाशे तैरती मिली. हिंदुओं की लाशों के अंतिम संस्कार तक सरकार नहीं करा पाई. ऑक्सीजन के अभाव में जनता मरती रही. भाजपा सरकार ने जनता को कुछ नहीं दिया.

पूर्व MLC महेश आर्या

बीजेपी नेताओं ने अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा की बारी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की उस तरह के मुद्दों का जनता के बीच में कोई स्थान नहीं है. अगर कोई अच्छा मुद्दा उनके पास होता तो वह चुनावी मैदान में आते और बोलते हैं कि हमने 5 साल में यह काम किया है. लेकिन भाजपा के पास केवल हिंदू-मुस्लिम मुद्दे के अलावा कुछ नहीं है. इस मुद्दे को जनता ने खारिज कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- सीएम योगी ने कहा, जो काम विपक्ष के लिए था असंभव उसे पीएम मोदी ने किया संभव

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जिन्ना पर दिए बयान पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग जिन्ना को याद नहीं करते. लेकिन भाजपा के लोग जिन्ना के मुद्दे को ईशु बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा की आजादी से पहले भारत-पाकिस्तान एक था और देश को आजाद कराने के लिए सब ने मिलकर लड़ाई लड़ी थी. उसी परिपेक्ष्य में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान दिया था. वही एएमयू में जिन्ना की तस्वीर लगी होने के सवाल पर कहा कि हमारा देश आजाद है और हमारे देश का मुसलमान पूरी तरीके से राष्ट्रभक्त है. इन पर कोई संदेह नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर मुसलमानों को जिन्ना से प्रेम होता है तो इसमें आजादी के समय ही भारत को छोड़कर पाकिस्तान चले गए होते. हिंदुस्तान को च्वाइस नहीं करते.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details