अलीगढ़ः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी महेश आर्या ने बीजेपी सरकार पर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि कभी बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने का काम किया था. लेकिन बहन मायावती की रीति और नीति बदलती गई. जिसके चलते पार्टी छोड़नी पड़ी.
6 दिसंबर को लेकर बीजेपी ने मथुरा में कार्यक्रम के सवाल पर पूर्व एमएलसी महेश आर्य ने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. उन्होंने कहा कि जनता से जो वादे किये थे. उस पर बीजेपी सरकार काम नहीं करती है. बीजेपी सरकार के 5 साल पूरे होने जा रहे हैं. लेकिन जनता परेशान है. उन्होंने कहा कि पवित्र नदी गंगा में जहां फूल बिखेरे जाते थे. वहां लाशे तैरती मिली. हिंदुओं की लाशों के अंतिम संस्कार तक सरकार नहीं करा पाई. ऑक्सीजन के अभाव में जनता मरती रही. भाजपा सरकार ने जनता को कुछ नहीं दिया.
बीजेपी नेताओं ने अयोध्या, काशी के बाद अब मथुरा की बारी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की उस तरह के मुद्दों का जनता के बीच में कोई स्थान नहीं है. अगर कोई अच्छा मुद्दा उनके पास होता तो वह चुनावी मैदान में आते और बोलते हैं कि हमने 5 साल में यह काम किया है. लेकिन भाजपा के पास केवल हिंदू-मुस्लिम मुद्दे के अलावा कुछ नहीं है. इस मुद्दे को जनता ने खारिज कर दिया है.