उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Aligarh में पूर्व विधायक गुड्डू पंडित बोले, बुलडोजर से घर गिराना सही नहीं - अलीगढ़ की न्यूज

अलीगढ़ में सपा के पूर्व विधायक ने योगी सरकार की बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बुलडोजर से घर गिराना सही नहीं है.

Etv bharat
अलीगढ़ - पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने कहा कि भय का वातावरण है, बुलडोजर से घर गिराना सही नहीं।

By

Published : Mar 3, 2023, 10:38 PM IST

अलीगढ़ :पूर्व विधायक गुड्डू पंडित शुक्रवार को अलीगढ़ के जयगंज पहुंचे. वह यहां सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आए थे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जो तानाशाही चल रही है उस तानाशाही को वोट के दम पर खत्म करने का वक्त आ रहा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गुड्डू पंडित का स्वागत किया.

पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने शेरो शायरी में सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा की मै कर्म करने आया हूं. फल की इच्छा नहीं रखता हूं. उन्होंने कहा कि मैं अलीगढ़ में अमन, शांति चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अमन शांति के लिए मैं क्रांति लाऊंगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि इस समय भय का वातावरण है. क्रांति करने से नहीं होती है और न ही रुकने से रूकती है और मैं क्रांति लाऊंगा. जनता की सेवा करते काल से भी टकराना पड़ा तो मैं टकराऊंगा.


वही प्रयागराज में हुई घटना को लेकर उन्होंने शायरी से जवाब देते हुए कहा कि जालिम को कहां अपने सितम याद रहेंगे, मजलूमों को भी जुल्म सितम याद रहेंगे. वहीं बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि यह गलत है. बुलडोजर से घर गिराना ठीक नहीं है.


उन्होंने कहा कि प्रकृति उसकी मदद करती है जो सत्य का सेवन करता है. धर्म उसकी रक्षा करता है. उन्होंने कहा कि जब आदमी झूठ बोलता है तो उसका धर्म रक्षा नहीं करता है. मैं सत्य का पालन करने आया हूं.

वही होली पर उन्होंने लोगों को बधाई दी . उन्होंने बताया कि इस समय अलीगढ़ की हालत बद से बदतर है. स्मार्ट सिटी बनाने के लिए कहा था लेकिन अगर जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं हाइटेक सिटी जरूर बनाऊंगा.

बता दें कि गुड्डू पंडित डिबाई से विधायक रह चुके हैं. वहीं, अलीगढ़ में भी उन्होंने पहले चुनाव लड़ने का मूड बनाया था. डिवाई में उन्होंने कल्याण सिंह के पुत्र राजवीर सिंह को चुनाव में हराया था.

ये भी पढ़ेंः bareilly में फीस जमा न होने पर परीक्षा न दे पाने से दुखी छात्रा ने दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details