अलीगढ़ :पूर्व विधायक गुड्डू पंडित शुक्रवार को अलीगढ़ के जयगंज पहुंचे. वह यहां सपा कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए आए थे. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जो तानाशाही चल रही है उस तानाशाही को वोट के दम पर खत्म करने का वक्त आ रहा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गुड्डू पंडित का स्वागत किया.
पूर्व विधायक गुड्डू पंडित ने शेरो शायरी में सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा की मै कर्म करने आया हूं. फल की इच्छा नहीं रखता हूं. उन्होंने कहा कि मैं अलीगढ़ में अमन, शांति चाहता हूं. उन्होंने कहा कि अमन शांति के लिए मैं क्रांति लाऊंगा. इसके साथ उन्होंने कहा कि इस समय भय का वातावरण है. क्रांति करने से नहीं होती है और न ही रुकने से रूकती है और मैं क्रांति लाऊंगा. जनता की सेवा करते काल से भी टकराना पड़ा तो मैं टकराऊंगा.
वही प्रयागराज में हुई घटना को लेकर उन्होंने शायरी से जवाब देते हुए कहा कि जालिम को कहां अपने सितम याद रहेंगे, मजलूमों को भी जुल्म सितम याद रहेंगे. वहीं बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि यह गलत है. बुलडोजर से घर गिराना ठीक नहीं है.