अलीगढ़: पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Former Chief Minister Kalyan Singh) की अस्थियां (ashes) शुक्रवार को नरौरा स्थित गंगा (Narora Ganga Ghat) में विसर्जित कर दी गईं. पूर्व सीएम के पुत्र और पोते ने उनके फूल व अस्थियों को विसर्जित किया. इस दौरान दिवंगत कल्याण सिंह के पुत्र एटा सासंद राजवीर सिंह (Etah MP Rajveer Singh) राजू भैया के साथ उनके पुत्र संदीप सिंह और सौरभ भी मौजूद रहे. आपको बता दें कि नरौरा के बसी घाट स्थित बच्चा पार्क में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया गया था. पांच कलशों में पूर्व मुख्यमंत्री के परिजनों ने उनकी अस्थियां एकत्र की हैं. एक कलश में मौजूद अस्थियों का विसर्जन आज किया गया है. इसके अलावा कासगंज में भी कल्याण सिंह की अस्थियों को लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा. वहीं, अतरौली में भी लोगों के दर्शन के लिए अस्थि कलश रखा जाएगा. अन्य कलश की अस्थियों का विसर्जन काशी (Kashi) और अयोध्या में सरयू नदी (Saryu River) में किया जाएगा. नरौरा से ही अस्थि कलश यात्रा शुरू हो गई है. राजवीर सिंह राजू भैय्या ने अपने फेसबुक पेज पर कलश यात्रा करने का मैसेज पोस्ट किया है.
गंगा में विसर्जित हुईं 'बाबू जी' की अस्थियां, आगे का ये है कार्यक्रम - एटा सासंद राजवीर सिंह राजू
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह (Former Chief Minister Kalyan Singh) की अस्थियां वैदिक मंत्रोचार के बीच शुक्रवार को नरोरा गंगा घाट में (Narora Ganga Ghat) विसर्जित की गईं. अस्थियों के पांच कलश हैं, जिन्हें नरौरा के गंगा घाट, काशी, प्रयागराज और अयोध्या में विसर्जित किया जाएगा.
कल्याण सिंह की अस्थियां विसर्जित
इसे भी पढ़ें-अयोध्या में दी गई दिवंगत कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि, भैया जी जोशी भी हुए शामिल
मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन लखनऊ में 21 अगस्त को हो गया था. 23 अगस्त को बुलंदशहर के नरोरा में बसी घाट पर गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. आज नरौरा गंगा में अस्थियां विसर्जित की गई. अलीगढ़ में 1 सितंबर को अरिष्टि एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी.