अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए कमेटी बनाई गई है. यह कमेटी एएमयू में होने वाली गतिविधियों की निगरानी सोशल मीडिया पर करेगी. सोशल मीडिया पर विश्वविद्यालय के छात्र और बाहरी छात्र दोनों ही विश्वविद्यालय की गतिविधियों पर पोस्ट करते हैं. ऐसे में किसी तरह की अफवाह न फैले, इसलिए कमेटी गठित की गई है.
अलीगढ़: एएमयू में सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए आईटी सेल का गठन - अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी समाचार
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के लिए कमेटी गठित की गई है. यह कमेटी एएमयू में होने वाली सोशल मीडिया की गतिविधियों पर निगरानी रखेगी.
सोशल मीडिया पर निगरानी रखेगी आईटी सेल
- 15 दिसंबर को एएमयू में बवाल हुआ था.
- जामिया से जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर फैली थी.
- जिसने अफवाह का रूप ले लिया था.
- इन घटनाओं को रोकने के लिए एक कमेटी का गठित की गई है, जो सोशल मीडिया पर नजर रखेगी.
- एएमयू में सोशल मीडिया निगरानी कमेटी के कन्वीनर फैसल फरीद को बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें -CAA विरोध : UP में मारे गए लोगों के परिवार वालों से मिलेगा TMC का प्रतिनिधिमंडल
एएमयू के जनसंपर्क विभाग के पब्लिक रिलेशन कमेटी के सदस्य अजय बिसारिया ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में विरोध फैला है. एएमयू में भी शांतिपूर्वक प्रदर्शन चल रहा था. छात्र अपनी बात लोकतांत्रिक तरीके से रख रहे थे, लेकिन 15 दिसंबर को एक अफवाह तेजी से फैली. जिसमें सोशल मीडिया का काफी दखल रहा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने पाया कि इसमें बाहरी लोग ज्यादा है. इसलिए पुलिस को एक्शन करने के लिए कैंपस में बुलाया. एएमयू में 15 दिसंबर की घटना को लेकर कुलपति ने जांच बैठाई है.