अलीगढ़: थाना जवां के बाजगढ़ी में जहां एक तेंदुए ने आकर आतंक मचाया था. वहीं, गुरुवार को 12 फीट लंबा अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. मोटा और लंबा अजगर सांप देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. कई बार सूचना देने पर भी वन विभाग की टीम अजगर का रेस्क्यू करने नहीं पहुंची. 75 साल के बाबा ने अन्य लोगों की मदद से अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि कुछ दिन से ये अजगर इलाके में देखा जा रहा था. जिससे इलाके के लोग अपने बच्चों को घरों से निकलने नहीं दे रहे थे.
स्थानीय निवासी लाल सिंह ने बताया कि इलाके में चार से पांच अजगरों को देखा गया है. हम लोगों ने वन विभाग को भी सूचित किया. वन विभाग के लोग मौके पर मुआयना करने तो आए थे लेकिन अजगर को पकड़ कर ले नहीं गए. पुलिस के लोग भी पहुंचे थे लेकिन किसी ने कुछ नहीं किया. फिर मंदिर के पूजारी बाबा अमृतानंद (75) ने अजगर को पकड़ कर गांव के जंगल की तरफ कर दिया. बाबा अमृतानंद ने बताया कि इलाके में करीब 5 अजगर देखे गए हैं. पहले भी इलाके में अजगर देखे जा चुके हैं लेकिन लोगों की भीड़ लगने पर अजगर छुप जाते हैं.
Python Rescue Video:अलीगढ़ में दिखा 1 कुंतल का अजगर, 75 वर्षीय बाबा ने जंगल में छोड़ा - Aligarh Forest Department
अलीगढ़ में 1 कुंतल वजन का अजगर मिला. जिले पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम नहीं पहुंची. तो गांव के मंदिर के पूजारी ने अजगर को नहर के जंगल में छोड़ दिया.
बाबा अमृतानंद ने बताया कि आज भी अजगर निकाला था लेकिन सूचना देने पर वन विभाग की टीम नहीं आई. फिर मैंने अजगर को पकड़ कर जंगर में छोड़ा. बाबा ने बताया कि अजगर करीब 12 फीट लंबा और 90 किलो से 1 कुंतल के बीच वजन का था. जिसे बड़ी मुश्किल से तीन लोगों ने उठाया था.112 नंबर पर कॉल करने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. लेकिन पुलिस वालों ने कहा कि वह अजगर नहीं पकड़ते. वन विभाग को बुलाइये.
यह भी पढे़ं: आठ फीट लंबा अजगर देखकर दंग रह गए डीआरडीओ कर्मचारी, देखें VIDEO