उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एएमयू में विदेशी छात्र के साथ मारपीट, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार - अलीगढ़ समाचार आज

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी छात्र के साथ कैंपस परिसर में अभद्रता कर मारपीट की गई है. पीड़ित छात्र का आरोप है कि उसके ही कक्षा के छात्र ने दोस्तों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है.

एएमयू कैंपस में विदेशी छात्र से मारपीट.

By

Published : Sep 23, 2019, 9:10 PM IST

अलीगढ़:एएमयू में विदेशी छात्र के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्र ने प्रकरण में एसएसपी ऑफिस जाकर न्याय की गुहार लगाई है. जबकि पीड़ित छात्र जॉर्डन का रहने वाला है. लिहाजा एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेकर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. यह पूरी घटना एएमयू कैंपस के अंदर घटी है.

एएमयू कैंपस में विदेशी छात्र से मारपीट.

एएमयू कैंपस में विदेशी छात्र के साथ मारपीट

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले जॉर्डन देश के विदेशी छात्र अब्दुल हमीद ने सुबह एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
  • पीड़ित विदेशी छात्र का आरोप है कि कक्षा में साथ पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने उसके साथ बदतमीजी कर मारपीट की है.
  • पीड़ित छात्र ने बताया कि वह घटना की जानकारी तीन दिन पहले एएमयू प्रॉक्टर को भी दे चुका है.
  • यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर ने भी विदेशी छात्र के साथ की गई मारपीट की जानकारी पुलिस को दी है.

अब्दुल हमीद जॉर्डन के रहने वाले हैं. यहां पर एमए लेन्गूस्टिक्स का कोर्स कर रहे हैं. इनका जो क्लासमेट नबील मोहम्मद है उसके साथ में कुछ हॉट-टॉक हुई थी. इनका आरोप है कि नबील मोहम्मद कुछ लड़कों के साथ मिलकर बदतमीजी और मारपीट की थी. उसी में धारा 323, 147, 504 और 506 के तहत हम लोगों ने मुकदमा लिख दिया है. इसमें हम जल्द से जल्द कार्रवाई करेंगे.
-आकाश कुलहरि, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details