अलीगढ़ :रामघाट रोड स्थित प्रतिष्ठित मिठाई की दुकान पर ओनियन डोसा के साथ दी गई नारियल चटनी में मरी हुई मक्खी निकलने का मामला सामने आया है. इसकी शिकायत जिले के ही एक अधिकारी ने व्हाट्सएप पर जिलाधिकारी के ग्रुप में की. सूचना के कुछ देर बाद ही एफडीए की टीम संबंधित मिठाई की दुकान पर पहुंच गई और नारियल चटनी का नमूना भर लिया. वहीं जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी को तीन दिन में मामले की जांच की रिपोर्ट मांगी है.
- डीएम कार्यालय के अधिकारी ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (ईडीएम) मनोज राजपूत अपने कुछ साथियों के साथ रामघाट रोड स्थित जलाली स्वीट्स की दुकान पर पहुंचे थे.
- आरोप है कि यहां ओनियन डोसा के साथ दी गई नारियल चटनी में मरी हुई मक्खी निकली.
- मनोज राजपूत ने इसकी वीडियो बनाकर जिलाधिकारी के व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दी.
- दुकानदार पर आरोप लगाया गया कि बिल के रूप में उसने कच्ची पर्ची बना कर दी थी.
- ईडीएम मनोज राजपूत का मैसेज जब जिलाधिकारी के ग्रुप में गया तो मिनटों में ही जांच शुरू हो गई.
- एफडीए के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान अपनी टीम के साथ तत्काल जलाली स्वीट्स पहुंचे और चटनी का नमूना भरा.