अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ जिले के टप्पल में बदमाश बेखौफ हैं. आए दिन लूट, चोरी की वारदातें हो रही हैं. मामलों का पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है. जिले में एक ही दिन कई घटनाएं घटित हुईं.
अलीगढ़: बदमाश बेखौफ, न लूट थम रही और न चोरी
जिले में लूट की घटना पर अंकुश नहीं लग रहा है. बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. टप्पल थाने से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर किसान से पांच लाख की लूट हो गई. वहीं, यमुना एक्सप्रेस-वे पर मेडिकल दुकान चलाने वाले से बाइक सवार बदमाशों ने 65 हजार रुपये लूट लिए.
अलीगढ़ में बेखौफ बदमाश
किसान के 5 लाख उड़ाये
- टप्पल थाना क्षेत्र के गांव मिलक के रहने वाले धनेश अपने घर से 5 लाख रुपये बैंक में जमा करने के लिए निकला था.
- गांव से 2 किलोमीटर दूर धनेश जैसे ही निकला तो पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने उस पर डंडे से हमला बोल दिया.
- हमला होने के बाद धनेश मोटरसाइकिल से बेहोश होकर नीचे गिर गया.
- मौका देखकर बदमाश थैले में रखे 5 लाख रुपये छीनकर मौके से फरार हो गए.
मेडिकल दुकानदारसे 65 हजार रुपये छीनकर बदमाश फरार
- मेडिकल की दुकान चलाने वाले सोनू शर्मा से बाइक सवार बदमाशों ने 65 हजार रुपये और सोने की चैन लूट ली.
- मेडिकल से घर जा रहे सोनू शर्मा को 4 बदमाशों ने रास्ते में रोका.
- बदमाशों ने सोनू शर्मा से 65 हजार रुपये और सोने की चैन लूट ली.
- पुलिस ने सोनू की शिकायत दर्ज कर ली है.
- पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.