उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में ऑक्सीजन की कमी से पांच लोगों की मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में ऑक्सीजन की कमी से एक अस्पताल में पांच लोगों की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

shortage of oxygen in aligarh
एसडेजी अस्पताल में पांच की मौत.

By

Published : Apr 22, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Apr 22, 2021, 11:29 AM IST

अलीगढ़ : देशभर में कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. इस महामारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग जमीनी स्तर पर नाकाम नजर आ रहा है. इस बात का अंदाजा ऑक्सीजन से जा रही जानों से लगाया जा सकता है. जहां ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीज सिसक-सिसक कर मौत के कुंए में समा रहे हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग लीपा पोती करने में जुटा हुआ है. यही कारण है ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत होने का सिलसिला शुरू हो गया है. जिले में देर रात धनीपुर स्थित एक अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों ने अस्पताल संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

एसजेडी अस्पताल में पांच लोगों की मौत.

ऑक्सीजन की कमी से गई जान
मामला शहर में जीटी रोड पर स्थित एसजेडी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का है, जहां स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 40 बेड को कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए सुरक्षित रखा गया है. ताकि सरकारी अस्पतालों के बाद गंभीर स्थिति में कोविड मरीजों का इलाज यहां किया जा सके. लेकिन हॉस्पिटल में कोरोना के इलाज के नाम पर जेब ढीली करने का काम जोरों पर किया जा रहा है. आरोप है कि यहां सांस में तकलीफ होने वाले मरीजों से ऑक्सीजन देने व इलाज के नाम पर जमकर कमाई की जा रही है. लेकिन पैसों के एवज में भी हॉस्पिटल संचालक ऑक्सीजन की कमी को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. यही कारण है कि चंद घंटों में ही ऑक्सीजन की कमी से बुधवार रात पांच लोगों की जान चली गई.

मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल संचालकों पर लापरवाही का आरोप लगाया. उनमें प्रशासन के प्रति जमकर आक्रोश दिखाई दिया. वहीं स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अस्पताल ने जब ऑक्सीजन सिलेंडर की मांग की थी तो उसे उपलब्ध करा दिया गया था. मृतकों में जयगंज की सरिता रानी, अकराबाद की मुकेश, महेन्द्र नगर के अनिल कश्यप, सिकंदराबाद के जयवीर व ललित प्रसाद शामिल हैं

मामले में लीपपोती शुरू
वहीं पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग लीपापोती करते हुए ऑक्सीजन न खत्म होने के झूठे दावे कर रहा है. लेकिन जमीनी स्तर पर ऑक्सीजन की कमी से अब लोगों की मौत होने का सिलसिला अलीगढ़ में शुरू हो गया है. अगर जल्द ही प्रशासन ऑक्सीजन की कमी को दूर नहीं कर पाता है तो ये जानलेवा बीमारी और भी ज्यादा घातक साबित हो सकती है. अस्पताल संचालक डॉ. संजीव शर्मा का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत नहीं हुई है. कोरोना संक्रमित मरीज हाईरिस्क पर थे.

जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रबंधक से दिलाई सफाई
एसजेडी अस्पताल में पांच मरीजों की मौत के मामले में अस्पताल प्रबंधक की ओर से सफाई दी गई है. यह सफाई जिला प्रशासन के माध्यम से दी गई है. गुरुवार सुबह अस्पताल के कोविड यूनिट के इंचार्ज डॉ. संजीव शर्मा का बयान जारी किया गया है कि ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई है.

अस्पताल के कोविड यूनिट के इंजार्ज का बयान.
लंग्स ने बंद कर दिया था काम करना
कोविड यूनिट के इंचार्ज का कहना है कि पांचों मरीज के लंग्स 5% काम कर रहे थे. 15 अप्रैल से पांचों मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. कोविड इंफेक्टेड थे.


ये भी पढ़ें:दीन दयाल उपाध्याय कोविड अस्पताल की ऑक्सीजन लाइन में आई तकनीकी गड़बड़ी

ऑक्सीजन की नहीं है कोई कमी
डॉ. संजीव शर्मा ने बताया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं थी. सभी पांचों मरीजों को लगातार ऑक्सीजन दी जा रही थी. प्रशासन के द्वारा समय से ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है. ऑक्सीजन की कमी से मौत की अफवाह फैलाई जा रही है. डॉ संजीव ने बताया कि प्रशासन के माध्यम से लगातार ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है.

Last Updated : Apr 22, 2021, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details