उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: राहत भरी खबर, 3 डॉक्टर समेत 5 कोरोना मरीज हुए ठीक - अलीगढ़ कोरोना अपडेट

उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती पांच कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं और वे घर जा चुके हैं. इस पर एएमयू कुलपति ने डॉक्टरों की सेवाओं के लिए उन्हें मुबारकबाद देते हुए खुशी जाहिर की है.

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज

By

Published : May 9, 2020, 11:29 AM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के कोविड स्पेशल वार्ड में भर्ती पांच मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं. इसमें तीन रेजीडेंट्स डॉक्टर डॉ. अनंत शर्मा, डॉ. समीरा और डॉ. शबनूर शामिल हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ने अब तक लगभग सात हजार कोविड टेस्ट किए हैं.

जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी के अनुसार अभी कोविड स्पेशल वार्ड में छः मरीज भर्ती हैं, जिनकी हालत स्थिर है. उन्हें उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है.

एएमयू कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने इन मरीजों के स्वस्थ होने और डाक्टरों की सेवाओं के लिए उन्हें मुबारकबाद देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि पांच कोविड-19 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. इससे कोविड-19 के विरूद्ध लड़ाई में स्वास्थकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा.1

ये भी पढ़ें-अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का नया शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से होगा शुरु

ABOUT THE AUTHOR

...view details