अलीगढ़ःअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सैय्यद एकेडमी में बुधवार को एक साथ पांच पुस्तकों का विमोचन किया गया. इस मौके पर कुलपति डॉ. तारिक मंसूर भी मौजूद रहे. विमोचन की गईं प्रमुख किताबें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास से जुड़ी हुई हैं. इन किताबों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी-शॉर्ट इंट्रोडक्शन, कर्नल बशीर हुसैन जैदी, नवाब सुल्तान जहां बेगम, राजा जय किशन दास तथा सर रास मसूद शामिल हैं. इन किताबों के जरिए लोग अलीगढ़ मूवमेंट को जान सकेंगे, जो शिक्षा के क्षेत्र में सर सैय्यद अहमद खान ने चलाया था.
AMU के इतिहास से जुड़ीं पांच किताबों का विमोचन
यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक साथ पांच पुस्तकों का विमोचन किया गया. विमोचन की गई प्रमुख किताबें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास से जुड़ी हुई है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय.
बेगम सुल्तान AMU की पहली महिला चांसलर थीं
डॉक्टर सदफ फरीद ने बताया कि बेगम सुल्तान जहां एएमयू की पहली महिला चांसलर थी. एएमयू के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने व्यापक काम किया है. उन्होंने बताया कि उस समय लड़कियों की शिक्षा पर जोर नहीं दिया जाता था. लेकिन बेगम सुल्तान ने कई स्कूल और हॉस्टल का निर्माण कराया और नर्सिंग को बढ़ावा दिया.