उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AMU के इतिहास से जुड़ीं पांच किताबों का विमोचन - Begum Sultan AMU's first female Chancellor

यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एक साथ पांच पुस्तकों का विमोचन किया गया. विमोचन की गई प्रमुख किताबें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास से जुड़ी हुई है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय.

By

Published : Jan 27, 2021, 7:48 PM IST

अलीगढ़ःअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सैय्यद एकेडमी में बुधवार को एक साथ पांच पुस्तकों का विमोचन किया गया. इस मौके पर कुलपति डॉ. तारिक मंसूर भी मौजूद रहे. विमोचन की गईं प्रमुख किताबें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इतिहास से जुड़ी हुई हैं. इन किताबों में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी-शॉर्ट इंट्रोडक्शन, कर्नल बशीर हुसैन जैदी, नवाब सुल्तान जहां बेगम, राजा जय किशन दास तथा सर रास मसूद शामिल हैं. इन किताबों के जरिए लोग अलीगढ़ मूवमेंट को जान सकेंगे, जो शिक्षा के क्षेत्र में सर सैय्यद अहमद खान ने चलाया था.

एएमयू में पांच किताबों का विमोचन.
विद्यार्थियों के लिए सभी किताबें महत्वपूर्णइस मौके पर एएमयू कुलपति डॉ. तारिक मंसूर ने कहा कि 'अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय- शार्ट डिस्क्रिप्शन' किताब मोहम्मद शाहिद ने लिखी है. यह किताब एएमयू में पढ़ने वाले छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है. किताब के जरिए सर सैयद अहमद खान के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है. वहीं इंग्लिश डिपार्टमेंट के शिक्षक सुनीज कुमार ने 'राजा जय किशन दास' नाम से किताब लिखी है. राजा जय किशन दास सर सैयद अहमद खान के करीबी लोगों में से थे. डॉ. सदफ फरीद ने 'बेगम सुल्तान जहां' पर किताब लिखी है. वे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की पहली महिला चांसलर थी. डॉ. विभा शर्मा ने 'कर्नल बशीर हुसैन जैदी' पर किताब लिखी है. डॉ. रजा अब्बास ने 'रास मसूद' पर किताब लिखी है.

बेगम सुल्तान AMU की पहली महिला चांसलर थीं
डॉक्टर सदफ फरीद ने बताया कि बेगम सुल्तान जहां एएमयू की पहली महिला चांसलर थी. एएमयू के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने व्यापक काम किया है. उन्होंने बताया कि उस समय लड़कियों की शिक्षा पर जोर नहीं दिया जाता था. लेकिन बेगम सुल्तान ने कई स्कूल और हॉस्टल का निर्माण कराया और नर्सिंग को बढ़ावा दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details