उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: LIC एजेंट से हुई लूट के मामले में पांच लोग गिरफ्तार - 12 लाख रुपये हुए बरामद

अलीगढ़ पुलिस ने एलआईसी कलेक्शन एजेंट से 22 लाख की लूट का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 12 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.

कलेक्शन एजेन्ट से 22 लाख लूटकांड में पांच गिरफ्तार.
कलेक्शन एजेन्ट से 22 लाख लूटकांड में पांच गिरफ्तार.

By

Published : Jun 4, 2020, 2:43 PM IST

अलीगढ़: जिला पुलिस ने एलआईसी के कलेक्शन एजेंट से लूटे गए 22 लाख रुपए के मामले का खुलासा किया है. इसमें मुख्य साजिशकर्ता एलआईसी का कलेक्शन एजेंट ही निकला. गुरुवार सुबह बरौला पुल के पास पुलिस कि बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाशों को गोली लग गई थी.

करीब 12 लाख रुपये बरामद.

दोनों घायल बदमाशों को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं दो बदमाश मौके से फरार हो गए. पकड़े गए बदमाशों का नाम अमित और गोलू है. वहीं फरार हुए बदमाश सुरजीत और कालू हैं.

मुख्यमंत्री ने पुरस्कार देने की घोषणा की
इस घटना में पुलिस ने देर रात मुखबिर की सूचना पर कई जगह दबिश दी थी, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एलआईसी एजेंट लूट कांड में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं करीब 12 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं. इस लूट कांड के खुलासे पर मुख्यमंत्री ने भी पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है.
अनलॉक के पहले दिन यानी सोमवार को एलआईसी एजेंट से करीब 22 लाख रुपए बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिए था. पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए आठ टीमें बनाई थीं. वहीं एडीजी अजय आनंद भी बुधवार को लूट के खुलासे का संकेत दिए थे.

पूरी योजना एलआईसी एजेंट ने बनायी थी
लूट की पूरी योजना कलेक्शन एजेंट रजत की ही थी, जो अकराबाद का रहने वाला है. इस लूटकांड में रजत के साथ सात लोग शामिल थे. सोमवार को घटना वाले दिन यह सातों वारदात वाली जगह पर ही घूम रहे थे. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने देर रात कई जगहों पर दबिश दी थी, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं गुरुवार सुबह बरौला पुल के पास बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है. वहीं दो बदमाश फरार हो गये.

घायल बदमाशों को जिला मलखान सिंह अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनके कब्जे से करीब 12 लाख रुपये की रकम बरामद की गई है. बाकी की रकम फरार हुए बदमाश के पास बताई जा रही है, जिनका नाम सुरजीत और कालू है. पुलिस ने इस घटना को खुलासा करने के लिए करीब 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, जिनके आधार पर साक्ष्य जुटाया गया और एलआईसी के कलेक्शन एजेंट रजत शर्मा की कॉल डिटेल्स से पुलिस ने लूटकांड को खुलासा करने में सफलता मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details