अलीगढ़:तुर्कमान गेट चौकी क्षेत्र के गोविंद नगर की फैज मस्जिद में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. अलीगढ़ नगर निगम द्वारा आस पास के इलाके को तेजी से सैनिटाइज किया जा रहा है. फैज मस्जिद क्षेत्र में एक किलोमीटर के एरिया को सैनिटाइज कराने के साथ सील कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के घर से निकलने पर रोक लगा दी गई है.
अलीगढ़ में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज, पूरा इलाका किया गया सैनिटाइज
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इस बीच बृहस्पतिवार को अलीगढ़ में कोरोना का पहला मामला सामने आने के बाद आस पास के इलाके को सैनीटाइज करने का काम तेजी से जारी है.
अलीगढ़ में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव
नगर निगम के सफाई कर्मियों ने फैज मस्जिद के आस पास गोविंद नगर चौराहा, तुर्कमान गेट, मदरसा और रोरावर में स्थित सभी घरों को सैनिटाइज किया.
नगर आयुक्त सत्य प्रकाश पटेल के निर्देश पर उक्त क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. नगर आयुक्त ने बताया कि तुर्कमान गेट में कोरोना के पॉजिटिव केस की सूचना मिलते ही निगम स्तर पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.