अलीगढ़:अलीगढ़ के बरौली विधानसभा क्षेत्र से पराजित बसपा प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा पर फायरिंग की घटना सामने आई है. शनिवार देर शाम को नरेंद्र शर्मा अलीगढ़ से बरौली की ओर लौट रहे थे, तभी उनकी गाड़ी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस घटना के बाद से ही इलाके में खौफ का आलम है. बताया जा रहा है कि पल्सर सवार दो बदमाशों ने थाना जवा के जंगलगढ़ी के करीब फायरिंग कर दी, जिसमें नरेंद्र शर्मा बाल-बाल बच गए. घटना के समय उनका गनर भी उनके साथ था.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के बरौली विधानसभा से बसपा प्रत्याशी नरेंद्र शर्मा निवासी सिकंदरपुर चुनाव में भाजपा के ठाकुर जयवीर सिंह से पराजित हो गए थे. वहीं, शनिवार को नरेंद्र अपने आवास सिकंदरपुर से किसी काम से शाम को अपनी स्कॉर्पियो कार यूपी 81 टीडी 8280 से बरौली जा रहे थे. इसी दौरान जंगलगढ़ी इलाके में अज्ञात दो पल्सर सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में वो बच गए. इनको गोली नहीं लगी. गोली कार के बाई तरफ बोनेट और शीशे पर लगी. नरेंद्र शर्मा के गनर हरदेव यादव और चालक नावेद मौके पर मौजूद थे. घटना में किसी को कोई क्षति नहीं हुई है. घटना स्थल से थाना और वादी के घर की दूरी महज सात किलोमीटर है.