उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firing in Aligarh : शौहर से हुई लड़ाई तो सनकी देवर ने भाभी पर बरसाई गोलियां, गिरफ्तार - Aligarh hindi news

अलीगढ़ जिले में एक सनकी देवर ने अपनी भाभी के ऊपर फायरिंग (Firing in Aligarh) कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी देवर सहित अन्य ससुरालीजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

etv bharat
देहली गेट थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 13, 2023, 7:30 AM IST

8 महीने से शौहर से लड़ाई चल रही थी

अलीगढ़ः देहली गेट थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम शौहर से हुई लड़ाई के बाद सनकी देवर ने भाभी पर गोलियां बरसा दीं. घटना में भाभी और उसके मामा ने घर में छुपकर जान बचाई. मौके पर पहुंची पुलिस ने देवर और ससुरालीजनों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, कई राउंड चली गोलियों की वजह से इलाके में दहशत फैल गई. के शाह जमाल इलाके की है.

बुलंदशहर जिले के खुर्जा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला निदा शौहर से लड़ाई के बाद अलीगढ़ जिले के देहली गेट थाना क्षेत्र के शाहजमाल इलाके में अपने मामू के घर रहने आयी थी. निदा ने बताया कि उनके शौहर खुर्जा से परिवार सहित गाड़ी में सवार होकर अलीगढ़ पहुंचे. आरोप है कि सनकी देवर अरबाज ने अपनी भाभी निदा के साथ गाली-गलौज करते हुए गोलियां बरसाकर जान से मारने की कोशिश की. सनकी देवर के द्वारा की गई कई राउंड फायरिंग में भाभी बाल-बाल बच गई. वहीं, कई राउंड गोलियां चलने की आवाज सुनते ही लोग सहम गए. पीड़ित भाभी सहित मामू के परिवार के लोगों ने घर के अंदर छुपकर अपनी जान बचाई.

स्थानीय लोगों ने इलाके में गोलियां चलने (Firing in Aligarh) की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही तमंचे से लैस होकर गाड़ियों में सवार होकर सनकी देवर सहित ससुरालीजन गाड़ी में सवार होकर खुर्जा की तरफ फरार होने लगे, लेकिन उससे पहले ही अलीगढ़ पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस पीड़ित परिजनों से घटना को लेकर जानकारी करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है. एसएचओ प्रमेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है.

पढ़ेंः Firing in Gorakhpur : बाइक सवार लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर पर चलाई ताबाड़तोड़ गोलियां, घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details