अलीगढ़: गांधी पार्क थाना क्षेत्र के चाहगरमाया इलाके में शनिवार को साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग लग गई. जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने आसपास की दुकानों को खाली कराया. आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. वहीं इस घटना के दौरान लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.
शार्ट सर्किट से साड़ी के शोरूम में लगी आग
अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के चाहगरमाया इलाके में कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई. आग लगने से पड़ोस में बनी दुकानों को आनन-फानन में लोगों ने खाली कराया. जिस जगह आग लगी थी, वह शहर का बहुत ही व्यस्त इलाका है, जिससे फायर बिग्रेड को पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आग इतनी भयंकर थी कि पहली मंजिल पर बने शोरूम तक पहुंच गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीयों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में लाखों की साड़ी और अन्य कपड़े जलकर खाक हो गए.