उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: शॉर्ट सर्किट से साड़ी के शोरूम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक

यूपी के अलीगढ़ में एक साड़ी शो रुम में आग लगने से लाखों का सामान खाक हो गया. आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.

साड़ी शो रुम में लगी आग

By

Published : Oct 5, 2019, 7:33 PM IST

अलीगढ़: गांधी पार्क थाना क्षेत्र के चाहगरमाया इलाके में शनिवार को साड़ी के शोरूम में लगी भीषण आग लग गई. जिसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने आसपास की दुकानों को खाली कराया. आग की वजह शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से फायर बिग्रेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया. वहीं इस घटना के दौरान लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया.

शॉर्ट सर्किट से साड़ी के शोरूम में लगी आग.

शार्ट सर्किट से साड़ी के शोरूम में लगी आग
अलीगढ़ जिले के गांधी पार्क थाना क्षेत्र के चाहगरमाया इलाके में कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई. आग लगने से पड़ोस में बनी दुकानों को आनन-फानन में लोगों ने खाली कराया. जिस जगह आग लगी थी, वह शहर का बहुत ही व्यस्त इलाका है, जिससे फायर बिग्रेड को पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आग इतनी भयंकर थी कि पहली मंजिल पर बने शोरूम तक पहुंच गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने स्थानीयों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस घटना में लाखों की साड़ी और अन्य कपड़े जलकर खाक हो गए.

साड़ी शो रुम में लगी आग

इसे भी पढ़ें-अलीगढ़: लैंडिंग के समय क्रैश हुआ एयरक्राफ्ट

लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
दुकान मालिक सतनाम ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. शोरूम के ऊपर से जब धुंआ निकला तो हम ऊपर की तरफ भागे लेकिन तब तक काफी आग लग चुकी थी, हमने तुरंत ही 101 नंबर पर फोन किया. दमकल की गाड़ी लगभग 15 से 20 मिनट में आई. ऊपर जाने की किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी. पाइप लेकर ऊपर जंगले में से आग बुझाई गई, उसके बाद फायर बिग्रेड वाले आए. घटना में कुल 28 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि साड़ी के शोरूम में आग लगी है. हम लोग अपनी फायर यूनिट लेकर तत्काल घटनास्थल पर आए. देखा तो ऊपर दूसरी मंजिल पर आग लगी हुई थी, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था. रास्ता बहुत ही छोटा था इस वजह से आने में काफी परेशानियां हुईं. आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया है.
-वीरेंद्र सिंह, फायर ब्रिगेड कर्मी

ABOUT THE AUTHOR

...view details