अलीगढ़: जिले में स्थित कासिमपुर पावर हाउस के डंपयार्ड में भीषण आग लग गई. इसमें करोड़ों की फाइबर केबल जलकर राख हो गई. छह दमकल आग बुझाने में लगी रहीं. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि बताया जा रहा है कि सूखी घास से आग की लपटें उठीं और विकराल रूप ले लिया. कासिमपुर पावर हाउस में बिजली की नई परियोजना के लिए तौशिबा कंपनी काम कर रही है. इसी के स्टोर में आग लगी.
नई परियोजना पर काम
कासिमपुर पावर हाउस में यह दुर्घटना रविवार को दोपहर में हुई. यहां पर नई परियोजना पर तौशिबा कंपनी काम कर रही है. बताया जा रहा है कि रविवार को सूखी घास से आग लगी है. इस आग की लपटें स्टोर में रखे ड्रम और फाइबर केबल तक पहुंच गईं. आग ने स्टोर में भीषण रूप ले लिया. वहीं पावर हाउस जाने के लिए दमकल की गाड़ियों को दूसरे रास्ते से लाना पड़ा. इस कारण देरी हुई और आग ने विकराल रूप ले लिया. कासिमपुर फायर स्टेशन के स्टेशन इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि करीब 150 ड्रम जल गए हैं. फाइबर केबल के लकड़ी के कवर से आग तेजी से फैल गई. कंपनी ने अभी नुकसान का एस्टीमेट नहीं बताया है लेकिन करोड़ों का नुकसान बताया जा रहा है.