अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एमएम हॉस्टल के प्रोवोस्ट कार्यालय में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई. कार्यालय में रखे कागजी दस्तावेज जलकर राख हो गए. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग किन कारणों से लगी, इसका पता अभी नहीं चल सका है. हालांकि, इस समय हॉस्टल में छात्र नहीं होने के कारण बड़ा नुकसान नहीं होने से बच गया.
अलीगढ़ : AMU के एमएम हॉस्टल में लगी आग, देखें वीडियो - अलीगढ़ में लगी आग
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में AMU हॉस्टल के प्रोवोस्ट कार्यालय में आग लग गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.
आग लगने से हॉस्टल में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड़ की गाड़ियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. आग लगने के कारण प्रोवोस्ट कार्यालय में रखे कागजात जलकर राख हो गए. बताया जा रहा है कि प्रोवोस्ट का कार्यालय काफी पुराना है और उसमें किचन संबंधित काम भी होता था.
कोविड- 19 के चलते छात्र अभी हॉस्टल में नहीं लौटे हैं. जब प्रोवोस्ट कार्यालय में आग लगी, तो प्रोवोस्ट मौके पर नहीं थे. बताया जाता है कि आग लगने की सूचना हॉस्टल के प्रोवोस्ट प्रो. जौहर को दे दी गई.