उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में लड़कियों की नादानी से भड़की आग, पांच झुलसीं, दो की हालत गंभीर - अलीगढ़ अग्निकांड

आग तापते समय हादसा रोरावर थाना क्षेत्र में हुआ. घर के बाहर आग ताप रही लड़कियों की नादानी की वजह से आग भड़क गई और तेज उठी लपटों की चपेट में आकर हाथ सेंक रहीं पांच लड़कियां झुलस गईं. जिनको जेएन मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 7, 2023, 1:18 PM IST

अलीगढ़:भीषण सर्दी से बचाव के लिए आग जलाते समय अलीगढ़ में बड़ा हादसा हो गया. रोरावर थाना क्षेत्र में घर के बाहर आग ताप रहीं पांच युवतियां अपनी नादानी की वजह से झुलस गईं. दरअसल, आग धीमी हो गई थी, जिसे तेज करने के लिए युवतियों ने उसमें मिट्टी का तेल डाल दिया. मिट्टी का तेल पड़ते ही आग भड़क गई, जिसकी चपेट में आकर पांचों युवतियां झुलस गईं. युवतियों को आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जहां दो लड़कियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

हादसा शुक्रवार देर रात अलीगढ़ जिले के थाना रोरावर क्षेत्र में हुआ. घर के बाहर आग लगाकर ताप रही लड़कियों को आपस में मजाक करना भारी पड़ गया. युवतियों ने केरोसिन का तेल जलती हुई आग में डाल दिया. जिससे आग भड़क गई और हाथ सेंक रही पांच लड़कियां झुलस गईं. आग भड़कने की वजह केरोसिन रहा. दरअसल, दो ढक्कन केरोसिन डालने से आग तेज नहीं हुई तो युवतियां मिट्टी के तेल का कैन आपस में छीनने लगीं. इस छीनाछपटी में काफी ज्यादा तेल आग पर गिर गया और एक साथ तेज लपटें उठने लगीं. इससे पांचों लड़कियां आग की चपेट में आ गईं. घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों ने आग में झुलसी लड़कियों को तुरंत अलीगढ़ के जेएन मेडिकल में भर्ती कराया. डॉक्टर दो लड़कियों की हालत गंभीर बताई है.

आग में झुलसी रानी का कहना है कि हम पांचों लड़कियां आग पर हाथ सेक रहे थे, पहले हमने दो ढक्कन तेल डाला था. जिससे आग तेज नहीं हुई, उसके बाद हमने सोचा थोड़ा तेल और डाल लें, लेकिन तभी आपस में केरोसिन कैन को लेकर छीना- झपटी हो गई और एकदम से तेल आग में गिर गया जिसकी वजह से हम पांच लड़कियां आग की चपेट में आ गईं, जिसमें दो लड़कियों की हालत गंभीर बनी हुई है.

यह भी पढ़ेंःआगरा में युवती पर टॉयलेट क्लीनर फेंकने वाला मनचला गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details