उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: हाथरस प्रकरण में CM योगी की छवि खराब करने पर पुलिस से शिकायत

अलीगढ़ पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हाथरस कांड को लेकर प्रचारित किए जा रहे कार्टून को री ट्वीट करने पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र अजय सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

भाजपा विधायक दलवीर सिंह के पोते व एएमयू छात्र अजय सिंह ने दर्ज कराई शिकायत.
भाजपा विधायक दलवीर सिंह के पोते व एएमयू छात्र अजय सिंह ने दर्ज कराई शिकायत.

By

Published : Oct 17, 2020, 12:03 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर हाथरस कांड को लेकर प्रचारित किए जा रहे कार्टून को री ट्वीट करने पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र अजय सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है. अजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले को पुलिस ने संज्ञान में लिया है.

दरअसल, अलीगढ़ जिले के बरौली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दलवीर सिंह के पोते व एएमयू छात्र अजय सिंह के द्वारा एक प्रार्थना पत्र पुलिस के अधिकारियों को दिया गया, जिसमें बताया गया कि अलीगढ़ पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विभाग के कुछ लोगों ने एक कार्टून जो कि हाथरस की घटना को दर्शाता है, जिसमें मृतका का पुलिस अंतिम संस्कार करते हुए दिखाई जा रही है और उसमें यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार यह सब कुछ किया गया.

अलीगढ़ पुलिस के ट्विटर हैंडल को देखने वाले लोगों द्वारा इस ट्वीट को रिट्वीट कर दिया गया. इसको लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र अजय सिंह ने लिखित शिकायत अधिकारियों से की है. वहीं इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन को दी गई है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details