अलीगढ़: दर्जा प्राप्त मंत्री ठा. रघुराज सिंह के बेटे सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज हुआ है. उनके बेटे नरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ नीशू ठाकुर पर बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह के रिश्तेदार पर हमला कर फायरिंग करने व लूटपाट करने का आरोप लगा है. वर्तमान में नरेंद्र प्रताप सिंह भाजपा से पार्षद हैं. बताया जा रहा है शादी समारोह से लौटते समय दोनों पक्षों में रास्ते में गाड़ियों के निकलने को लेकर विवाद हुआ था.
मारपीट में घायल युवक एवं शिकायतकर्ता राजकुमार ने बताया कि हम लोग फंक्शन में गए थे. फंक्शन से जब अपने घर के लिए आ रहे थे, लेकिन रास्ते में जाम लगा हुआ था. तभी पीछे से दो-तीन गाड़ी हूटर बजाती हुई आई, जिसमें राज्य मंत्री रघुराज सिंह के बेटे मौजूद थे. तभी गाड़ी से कुछ गुंडे उतर कर आए और बोले- गाड़ी को हटाइए. इस पर मैंने कहा कि गाड़ी तो हट नहीं सकती, इसके बाद मैंने शीशा खोला. फिर बोला- भैया क्या बात है? इतनी देर में उन्होंने मुझ पर फायरिंग कर दी. साथ ही उन्होंने मेरी आंख में बट मार दी, जिससे मैं लहूलुहान हो गया. इसके बाद धमकी देकर चल गए. उन्होंने कहा कि आज तो तू बच गया, बाद में तुझे देखेंगे.