अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का पूर्व छात्र शरजील उस्मानी एक बार फिर चर्चा में है. इस बार उत्तर प्रदेश में नहीं बल्कि महाराष्ट्र में हिंदुओं को लेकर दिए गए बयान से उबाल है. शरजील उस्मानी ने 30 जनवरी को पुणे में आयोजित एक कार्यक्रम में हिंदू समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिस पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री ने उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी
AMU के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के बयान से महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल - शरजील उस्मानी पर एफआईआर
यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र शरजील उस्मानी के एल्गार परिषद में दिए बयान पर बवाल खड़ा हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर शरजील उस्मानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
शरजील उस्मानी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सक्रिय भूमिका निभाई थी. वहीं 15 दिसंबर 2019 को एएमयू में हुए उपद्रव का वह मुख्य आरोपी था. शरजील को एटीएस ने आजमगढ़ से गिरफ्तार किया गया था. हालांकि शरजील अभी जमानत पर बाहर है और अलीगढ़ से जिलाबदर है.
सीएए एनआरसी विरोध में थी सक्रिय भागीदारी
आजमगढ़ जिले का रहने वाला शरजील उस्मानी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से बीए कर रहा था. लेकिन 2018 में पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन एएमयू परिसर में इसका आना-जाना रहा और छात्रों की राजनीति में भी हिस्सा लेता रहा. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में आंदोलन चलाने वालों में शरजील उस्मानी की सक्रिय भागीदारी थी.
एएमयू बवाल की साजिश में शामिल
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में 15 दिसम्बर 2019 को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय कैंपस में बवाल हुआ था. इस उपद्रव को कराने की साजिश में शरजील उस्मानी का नाम साजिशकर्ताओं में सामने आया था. शरजील उस्मानी के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा भी दर्ज है. वहीं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शरजील का दिल्ली से लेकर लखनऊ तक प्रदर्शनों में भी शामिल होना पाया गया. जुलाई में एटीएस ने शरजील को आजमगढ़ से गिरफ्तार किया था. हालांकि शरजील उस्मानी जमानत पर बाहर है. वहीं अलीगढ़ प्रशासन ने गुंडा एक्ट लगाते हुए नवंबर में उसपर जिला बदर की कार्रवाई की थी. शरजील ने जिला बदर की कार्रवाई के खिलाफ कमिश्नर की कोर्ट में अपील कर रखी है. जो लंबित पड़ी है. वहीं शरजील उस्मानी के पिता अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में शिक्षक हैं.
हिन्दू धर्म पर आपत्तिजनक बयान
शरजील के बयान को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल है. पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने शरजील उस्मानी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं होती है तो भाजपा आंदोलन करेगी. 30 जनवरी को पुणे में एल्गार परिषद के आयोजित कार्यक्रम में शरजील उस्मानी के साथ अरुंधति राय सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया था. एल्गार परिषद के कार्यक्रम में शरजील उस्मानी ने हिंदू धर्म पर तीखी टिप्पणी की थी. इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकुर को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है.और ट्वीट भी किया है.