अलीगढ़ : जिले में सोशल मीडिया पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ फेसबुक अकाउंट से अशोभनीय टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, एमए खान गांधी नाम की फेसबुक अकाउंट से अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट
- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक अकाउंट से भाजपा नेता स्मृति ईरानी पर अशोभनीय टिप्पणी की थी.
- इस अशोभनीय टिप्पणी को लेकर भाजपाइयों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
- इसके चलते मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
- पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच में जुटी गई है.