उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : स्मृति ईरानी पर अशोभनीय टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, मुकदमा दर्ज - aligarh police

सोशल मीडिया पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ फेसबुक अकाउंट से एक युवक ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसके चलते मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

जानकारी देते एसएसपी.

By

Published : Apr 30, 2019, 7:22 PM IST

अलीगढ़ : जिले में सोशल मीडिया पर भाजपा नेता स्मृति ईरानी के खिलाफ फेसबुक अकाउंट से अशोभनीय टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ गया. दरअसल, एमए खान गांधी नाम की फेसबुक अकाउंट से अभद्र टिप्पणी की गई थी. जिसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ने थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी देते एसएसपी.

फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट

  • थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने फेसबुक अकाउंट से भाजपा नेता स्मृति ईरानी पर अशोभनीय टिप्पणी की थी.
  • इस अशोभनीय टिप्पणी को लेकर भाजपाइयों में गुस्सा देखने को मिल रहा है.
  • इसके चलते मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
  • पुलिस ने मुकदमा दर्जकर मामले की जांच में जुटी गई है.

'एक व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणियां की गई थी. उसी के तहत थाना सिविल लाइन में आईटी एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है. इसमें विवेचना कराई जाएगी, इंस्पेक्टर के द्वारा और अग्रिम जो भी कार्रवाई होगी की जाएगी.'

-आकाश कुलहरि, एसएसपी, अलीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details