उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: कंटेनमेंट जोन में शादी की सालगिरह मनाने पर मुकदमा दर्ज

यूपी के अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान शादी की सालगिरह मनाने पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शादी की सालगिरह के मौके पर हुई पार्टी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं थीं.

etv bharat
लॉकडाउन का उल्लंघन.

By

Published : May 26, 2020, 12:38 AM IST

अलीगढ़: लॉकडाउन के दौरान जनपद के सासनी गेट थाना इलाके में शादी के सालगिरह की पार्टी देने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के अलावा धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने ये कार्रवाई शादी के सालगिरह के मौके पर आयोजित पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की है.

कंटेनमेंट जोन में पार्टी

थाना सासनी गेट क्षेत्र कोविड-19 संक्रमण के चलते कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके बाद भी थाना सासनी गेट में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ. यहां रफातगंज इलाके के रहने वाले पवन की 24 मई को शादी की 25वीं सालगिरह थी. इस दौरान उन्होंने 10-15 परिवार वालों के साथ मिलकर रफातगंज की सड़क पर बैंड बाजे के साथ नाचने गाने का कार्यक्रम किया था. साथ ही मंदिर की परिक्रमा भी नाच गाने के साथ की गई. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.

आरोपी ने मांगी माफी

लॉकडाउन के दौरान हुई पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पवन को थाने में बुलाकर घटना के संबंध में पूछताछ की. हालांकि पवन ने अपनी गलती स्वीकार की और कहा बच्चों की जिद के चलते परिवार के लोग इकट्ठा हुए. मंदिर की परिक्रमा की गई. पवन ने माफी भी मांगी और भविष्य में शिकायत का मौका न देने की बात कही.

पुलिस ने की कार्रवाई

उधर, पुलिस ने अनावश्यक भीड़ इकट्ठा करने और कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. स्थानीय चौकी इंचार्ज आशीष कुमार ने यह मामला दर्ज कराया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details