अलीगढ़: लॉकडाउन के दौरान जनपद के सासनी गेट थाना इलाके में शादी के सालगिरह की पार्टी देने के मामले में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन लोगों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने के अलावा धारा 188 और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने ये कार्रवाई शादी के सालगिरह के मौके पर आयोजित पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद की है.
कंटेनमेंट जोन में पार्टी
थाना सासनी गेट क्षेत्र कोविड-19 संक्रमण के चलते कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसके बाद भी थाना सासनी गेट में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लंघन हुआ. यहां रफातगंज इलाके के रहने वाले पवन की 24 मई को शादी की 25वीं सालगिरह थी. इस दौरान उन्होंने 10-15 परिवार वालों के साथ मिलकर रफातगंज की सड़क पर बैंड बाजे के साथ नाचने गाने का कार्यक्रम किया था. साथ ही मंदिर की परिक्रमा भी नाच गाने के साथ की गई. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया.