अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता पर भड़काऊ बयान बाजी करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है. थाना सिविल लाइन के एसएसआई तारा सिंह ने यह मुकदमा दर्ज कराया है. दरअसल फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ एएमयू के छात्रों ने प्रदर्शन किया था. इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता फरहान जुबैरी ने भड़काऊ भाषण दिया था. फरहान जुबैरी ने अपने भड़काऊ बयान में कहा था कि पैगम्बर का अपमान करने वालों का सिर कलम कर दिया जाएगा. जिसको लेकर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया है.
AMU में फ्रांस की सरकार के खिलाफ विरोध
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्युअल मैक्रो के धर्म विशेष के खिलाफ बयान के बाद भारत में भी मुसलमानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में इसको लेकर एक वर्ग में रोष है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने इसको लेकर के शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन भी किया था. इस दौरान पैगम्बर साहब का अपमान करने वालों का सिर कलम करने की धमकी दी गई. वहीं एएमयू कैंपस में छात्रों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की और फ्रांस के सामान का इस्तेमाल ना करने का ऐलान किया. इसके साथ ही फ्रांस के राष्ट्रपति का पोस्टर जलाकर एएमयू छात्रों ने विरोध दर्ज कराया.
पैगम्बर का अपमान करने वालों का सिर कलम करने की धमकी
इस विरोध प्रदर्शन में छात्र नेता फरहान जुबैरी का एक विवादित वीडियो भी सामने आया. फरहान जुबैरी अभी हाल ही में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम में शामिल हुए हैं. इसके पहले सीएए और एनआरसी को लेकर एएमयू में महौल खराब करने के आरोप में फरहान जुबैरी जेल जा चुके हैं. फिलहाल वो जमानत पर जेल से बाहर हैं. फरहान ने अपनी तकरीर में कहा कि अगर कोई पैगम्बर साहब की तरफ एक उंगली भी उठाएगा, तो उसकी उंगली तोड़ देंगे और अगर कोई आंख उठा कर देखेगा तो उसकी आंखें निकाल लेंगे और कोई उनका अपमान करेगा, तो उसका सिर कलम कर देंगे.
फ्रांस को लेकर भड़काऊ बयान देने वाले AMU छात्र नेता पर FIR दर्ज
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता फरहान जुबैरी के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने को लेकर थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है. फरहान जुबैरी ने अपने भड़काऊ बयान में कहा था कि 'पैगंबर का अपमान करने वालों का सिर कलम कर दिया जाएगा.'
फरहान ने कहा कि फ्रांस में 2011 से लगातार मोहम्मद साहब का अपमान किया जा रहा है, जिसकी हम निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि फ्रांस में मुस्लिम महिलाओं और लड़कियों को हिजाब नहीं पहनने दिया जाता. एफिल टावर पर मुस्लिम महिलाओं के नकाब खींच लिए गया. फ्रांस की सरकार पूरी तरीके से दिखाती है कि वह इस्लामोफोबिक है. फरहान ने कहा कि हम पैगम्बर साहब के सम्मान के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं.
आपत्तिजनक भाषण पर मुकदमा दर्ज
छात्र नेता फरहान जुबैरी के इस आपत्तिजनक बयान का वीडियो वायरल होने पर थाना सिविल लाइन की पुलिस ने संज्ञान में लिया और शनिवार शाम को भड़काऊ बयान पर मुकदमा दर्ज किया है. थाना सिविल लाइन के एसएसआई तारा सिंह की तरफ से मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा गया है कि आपत्तिजनक टिप्पणी कर लोगों को जान माल की धमकी दी गई है. इस तरह के आपत्तिजनक भाषण से जनमानस में असुरक्षा की भावना पैदा होती है. पुलिस की तरफ से धारा 153 ए व 506 में थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है .