अलीगढ़ः जिले में सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डालने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अखंड भारत हिंदू सेना की तरफ से अतरौली थाने में शिकायत दर्ज की गयी. शिकायत में कहा गया है कि साकिब रसूल भट्ट और शेख अरफत ने फेसबुक पर जम्मू कश्मीर और भारत को अस्थिर करने के लिए संदेश पोस्ट किया है. बताया जा रहा है कि साकिब एएमयू का छात्र है.
अलीगढ़: सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, AMU छात्र के खिलाफ FIR - अखंड भारत हिन्दू सेना
यूपी के अलीगढ़ जिले में सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डालने के मामले में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. छात्र ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी संदेश पोस्ट किया था. अखंड भारत हिंदू सेना ने अतरौली थाने में छात्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.
छात्र पर दर्ज मुकदमा.
इसे भी पढ़ें-अलीगढ़ः दारोगा का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल
इस मामले में पुलिस ने साकिब रसूल भट्ट और शेख अरफात के खिलाफ अतरौली थाना में मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा विवाद 153 A , 153 B और आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. एसपी ग्रामीण अतुल शर्मा ने बताया है कि फेसबुक पर देश विरोधी पोस्ट डालने पर अतरौली थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.