उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में सड़क दुर्घटना में घायल AMU सुरक्षाकर्मियों को दी गई सहायता राशि - कोविड 19

यूपी के अलीगढ़ में AMU के कुलपति ने चार सुरक्षाकर्मियों को सहायता राशि प्रदान की है. यह सभी सुरक्षाकर्मी एएमयू छात्रों को रोडवेज बसों से उनके घरों तक छोड़ने के लिए गये थे जो पिछले दिनों बस दुर्घटना में घायल हो गये थे.

aligarh news
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय

By

Published : May 4, 2020, 8:57 PM IST

अलीगढ़:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने चार सुरक्षाकर्मियों के लिए दस-दस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की है जो पिछले दिनों बस दुर्घटना में घायल हो गये थे. यह सुरक्षाकर्मी एएमयू छात्रों को रोडवेज बसों से उनके घरों तक छोड़ने के लिए गये थे. वापसी में उनकी बस सैफई के निकट एक डिवाइडर पर चढ़ गई थी, जिसमें यह लोग घायल हो गये थे.

कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर


एएमयू के सुरक्षाकर्मी मुजाहिद अली, मोहम्मद सलीम, नईम खान तथा हामिद अली के अलीगढ़ पहुंचने पर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज किया गया था. इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई थी. उन्हें कोविड 19 के संक्रमण को देखते हुए घर पर रहने को कहा गया था.

कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली की संस्तुति पर यह सहायता राशि स्वीकृत की है. पिछले शुक्रवार को लॉक डाउन के समय हॉस्टल में करीब चार हजार छात्र-छात्राएं फंसे हुये थे. सभी को जिला प्रशासन ने रोडवेज बस के जरिए घरों तक पहुंचाया था. और छात्रों के साथ बसों में एएमयू के सुरक्षाकर्मियों को भेजा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details