उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: अस्पताल में इलाज नहीं मिलने पर हंगामा, तीमारदारों के साथ मारपीट - aligarh hospital

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में इलाज को लेकर अस्पतालकर्मियों ने जमकर मारपीट की. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

तीमारदारों के साथ मारपीट  
तीमारदारों के साथ मारपीट  

By

Published : Jul 23, 2020, 5:53 PM IST

अलीगढ़:जिले में मरीज का इलाज नहीं करने पर तीमारदारों ने जब अस्पताल स्टाफ से शिकायत की तो अस्पताल के कर्मियों ने तीमारदारों के साथ जमकर मारपीट की. घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र के एटा चुंगी इलाके में स्थ्ति परी हॉस्पिटल की है, जहां देर रात एक महिला की हालत गंभीर हो गई थी. उसके बाद महिला की हालत को देखते हुए इलाज कराने के लिए परी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया.

देर रात जब महिला की हालत ज्यादा बिगड़ी तो परिजनों ने स्टाफ व डॉक्टरों से मरीज को इलाज करने को कहा. आरोप है कि डॉक्टरों ने अस्पताल के अंदर भर्ती महिला को उपचार नहीं दिया. उपचार न मिलने से नाराज तीमारदारों ने जब अस्पताल के स्टाफ से छुट्टी करने के साथ बिल बनाने को कहा. उस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों को यह बात नागवार लगी और अस्पताल स्टाफ ने एकजुट होकर इलाज कराने आई महिला के बाल पकड़कर अस्पताल से खींचते हुए तीमारदारों पर हमला बोल दिया.

आरोप है कि जिस कार से तीमारदार महिला मरीज को लेकर आए थे. उस गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त करते हुए टायरों की हवा निकाल दी. मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. क्षेत्राधिकारी अनिल समानिया ने बताया कि अस्पताल कर्मियों व तीमारदारों के बीच विवाद हुआ और मापपीट हुई. तहरीर मिलने पर मुकदमा दायर कर कार्रवाई करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details