अलीगढ़:शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में दो किन्नरों के गुटों में इलाके के बंटवारे को लेकर बीच सड़क पर जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान दोनों गुटों के किन्नरों ने अर्धनग्न होकर बीच सड़क पर जमकर बवाल किया. जिसमें कई किन्नर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हिंदू किन्नरों ने मुस्लिम किन्नरों पर जबरन मांस खिलवाने का भी आरोप लगाया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना इलाके के मैरिस रोड स्थित धर्मपुर कोटियार के सामने शनिवार को कई किन्नर कारों में इकट्ठा होकर पहुंच गए. इस दौरान दो किन्नरों गुटों में इलाके के बंटवारे को लेकर जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद किन्नरों ने अर्धनग्न होकर रोड जाम कर प्रदर्शन किया. किन्नरों की प्रदर्शन को देखते हुए रोड जाम हो गया. इस दौरान लोग घटना को अपने मोबाइलों में कैद करते हुए नजर आए.
विवाद के दौरान दोनों पक्षों में पथराव भी हुआ है, जिसमें कई किन्नर घायल हो गए हैं. किन्नरों के प्रदर्शन के दौरान (जय श्रीराम के नारे भी जमकर लगे हैं). दोनों पक्ष के किन्नरों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए है. पुलिस ने इलाके में शांति बनाए रखने के लिए मुस्लिम किन्नरों को क्वार्सी थाने भेज दिया है और हिंदू किन्नरों को सिविल लाइन थाने भेज दिया है. दोनों ही पक्षों की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत मिल गई है. पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई की बात कर रही है. वहीं, घायल किन्नरों को पुलिस ने इलाज के लिए मलखान सिंह जिला अस्पताल भेज दिया है.
दूसरे गुट के हिंदू समाज से ताल्लुक रखने वाले किन्नर चीनी का कहना है कि इलाका बंटवारे को लेकर विवाद शुरू हुआ था. दूसरे पक्ष के लोग बोल रहे थे कि तुम लोगों को मुस्लिम बनना है और नमाज पढ़नी है. आगे आरोप लगाया कि मुस्लिम पक्ष के किन्नर बोल रहे थे कि तुम्हें हमारे अधीन काम करना है. हिंदू किन्नरों का कहना है कि मुसलमानों का काम गोश्त खाना है, वह हिंदुओं के घर बच्चों को बधाई देने जाएंगे तो क्या बच्चों को उनकी दुआएं लगेंगी.