उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी में लड़ पड़े दो जीजा, रोकने पहुंची पुलिस को भी पीटा - शादी में दो जीजा के बीच मारपीट

अलीगढ़ में गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद मुखिया जी की धर्मशाला में बीती रात एक शादी समारोह था. यहां पुलिस को सूचना मिली कि झगड़ा हो गया है. सूचना पर डायल 112 के साथ चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गये. समारोह में दो जीजा के बीच झगड़ा हो रहा था.

शादी में लड़ पड़े दो जीजा
शादी में लड़ पड़े दो जीजा

By

Published : Nov 25, 2020, 12:21 PM IST

अलीगढ़ : गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद मुखिया जी की धर्मशाला में बीती रात एक शादी समारोह था. यहां पुलिस को सूचना मिली कि झगड़ा हो गया है. सूचना पर डायल 112 के साथ चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंच गये. समारोह में दो जीजा के बीच झगड़ा हो रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ भी दबंगों ने अभद्रता कर दी. मारपीट व पुलिस के साथ अभद्रता की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया था, लेकिन भाजपा विधायक ने आरोपियों को पुलिस की गिरफ्त से छुड़वा दिया. वहीं एसएसपी ने इलाका थाना एसएचओ को लापरवाही के चलते लाइन हाजिर कर दिया.

आपको बता दें, कि थाना गांधी पार्क क्षेत्र के नौरंगाबाद इलाके में स्थित मुखियाजी धर्मशाला में सोमवार रात्रि को शादी समारोह का आयोजन था. जिसमें कहासुनी को लेकर दो जीजा आपस में भिड़ गए. मारपीट के दौरान डायल 112 की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ दबंगों ने मारपीट व अभद्रता कर डाली. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. बाद में मौके से दो लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद बीजेपी विधायक द्वारा दोनों आरोपियों को थाने से छुड़ाने की बात सामने आई है.

गांधी पार्क थाना

वहीं पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट व अभद्रता करने के आरोप में मुकदमा दर्ज होने पर मंगलवार को कोल विधायक अनिल पाराशर ने एसएसपी से मुलाकात की और भाजपा विधायक अनिल पराशर ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उनके पास लोगों की रात में शिकायत आई थी कि थाना गांधी पार्क इलाके के एक कार्यक्रम में दो साडू आपस में भिड़ गए हैं. जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन लोगों से ही अभद्रता की. दारोगा एक पक्षीय कार्रवाई कर रहा था, इसलिए वो वहां पहुंचे और जाकर दोनों पक्षों में सुलह समझौता कराकर दोनों को घर भेज दिया.

एसएसपी मुनिराज जी ने बताया कि थाना गांधी पार्क क्षेत्र के एक इलाके में एक ही परिवार में दो रिश्तेदार आपस में किसी बात को लेकर भिड़ गए. जिसके बाद लोगों ने डायल 112 को सूचना दी, जिस पर तत्काल 112 व स्थानीय थाने की लेपर्ड पुलिसकर्मी पहुंच गए. उसके बाद जब पुलिसकर्मी दोनों लड़ने वाले लोगों को थाना ले जाने लगे तो उन्होंने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता व मारपीट की है. थाने पर लाए गए आरोपियों को स्थानीय विधायक सुलहनामा कराकर ले गए. आगे एसएसपी ने बताया कि कार्य में लापरवाही बरतने पर एसएचओ थाना गांधी पार्क को लाइन हाजिर किया गया है और पुलिसकर्मियों से अभद्रता करने वालों के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details