उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

फल मंडी में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

By

Published : Mar 30, 2021, 9:03 PM IST

अलीगढ़ के बन्ना देवी थाने के पास स्थित फल मंडी में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने मंडी में मौजूद लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पा लिया.

फल मंडी में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान
फल मंडी में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान

अलीगढ़: जिले के बन्ना देवी थाना इलाके के जीटी रोड सरसौल पर स्थितफल मंडी में अचानक आग लग गई. आग की चपेट में कई दुकानें आ गईं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की वजह बताया जा रहा है. वहीं इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम ने मंडी में मौजूद लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर पाया काबू पाया.

फल मंडी में अचानक आग लगने से लाखों का नुकसान

आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट

बता दें कि थाना बन्नादेवी इलाके के जीटी रोड पर सरसौल चौराहे के समीप स्थित फल मंडी में मंगलवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. इसकी सूचना तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को दी गई. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं इस हादसे का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इस आगजनी में सबसे ज्यादा नुकसान शादाब कंपनी का बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -चलती बाइक में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी

ABOUT THE AUTHOR

...view details