उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ के एल्यूमीनियम ढलाई कारखाने में भीषण विस्फोट, चार लोग गंभीर रूप से घायल - अलीगढ़ में कारखाने में विस्फोट

अलीगढ़ के एल्यूमीनियम की भट्टी में जोरदार धमाका हो गया है. विस्फोट की वजह से भट्ठी में काम कर रही युवती सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं चारों घायलों को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 20, 2023, 4:09 PM IST

अलीगढ़ के एल्यूमीनियम ढलाई कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई

अलीगढ़:जनपद में गुरुवार को एल्यूमीनियम की भट्ठी में काम करते समय बड़ा धमाका हो गया. धमाके में एक ही परिवार के चार लोग बुरी तरह से झुलस गए. जिन्हें प्राइवेट अस्पताल भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि एल्यूमीनियम की भट्ठी में लगे पाइप में अचानक गैस बनने से बड़ा धमाका हुआ है. घटना थाना सासनी गेट इलाके के मिश्र की सराय की है.आबादी के बीचो-बीच एल्यूमीनियम की खतरनाक भट्ठियां चल रही हैं.

दरअसल, सासनी गेट का मिश्र की सराय इलाके में हार्डवेयर व मूर्तियां बनाने का काम होता है. भट्ठियों में मेटल पिघलाया जाता है और उससे हार्डवेयर के सामान बनाए जाते हैं. यहां चलने वाली भट्ठियों में एल्यूमीनियम, पीतल, तांबा आदि धातु को गलाकर मूर्तियां और हार्डवेयर का सामान तैयार किया जाता है. इन भट्ठियों में गरीब मजदूर अपनी जान हथेली पर रखकर काम करते हैं.

वहीं, गुरुवार को एक एल्यूमीनियम गलाने की भट्ठी में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. लोगों का कहना है कि धमाका इतनी तेज था कि आसपास की दीवारें भी चिटक गईं और दरवाजे भी टूट गए. इसी के साथ पड़ोस के मकानों की दीवारें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. जिस मकान में एल्यूमीनियम ढलाई का काम किया जा रहा था. उस मकान की छत और दीवारों को भी नुकसान पहुंचा है. इस दौरान सभी लोग धमाके वाली जगह दौड़ पड़े और भट्ठी पर काम कर रहे मजदूरों को बाहर निकाल कर तुरंत अस्पताल के लिए भेजा.

इलाके के लोगों का कहना है कि घटना के दो घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा. शहर के बहुत से इलाकों में मेटल गलाने की भट्ठियां चल रही हैं. जिसमें विभिन्न तरह की धातुओं को गलाकर हार्डवेयर और मूर्तियां तैयार की जाती हैं. जिसमें मजदूर जान हथेली पर रखकर काम करते हैं. इन भट्ठियों को खुली जगह पर संचालित किया जाए, तो बड़े हादसों से बचा जा सकता है. लेकिन, घरों के अंदर ही भट्ठियां चलाई जा रही हैं. जिस पर जिला प्रशासन की कोई लगाम नहीं है. घायल होने वालों में मधु, लल्लू, अरुण शामिल है. जिन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित मधु ने बताया कि मैं काम कर रही थी. अचानक धमाका हुआ. जिसमें 4 लोग घायल हो गए. मधु ने बताया कि यहां भट्ठी पर हार्डवेयर का काम होता है.


यह भी पढ़ें: शाहजहांपुर में दो मंजिला मकान में बने गर्म कपड़ों के गोदाम में लगी आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details