उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP NEWS: अलीगढ़-पलवल हाईवे पर भीषण हादसा, एंबुलेंस चालक गंभीर

सड़क हादसे में एंबुलेंस के चिथड़े उड़ गए. वहीं, एंबुलेंस में सवार चालक राहुल इस भीषण सड़क हादसे में गाड़ी के अंदर गंभीर रूप से घायल होकर फंस गया. इलाके में हुए जोरदार सड़क हादसे की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे.

UP NEWS: अलीगढ़-पलवल हाईवे पर भीषण हादसा, एंबुलेंस के परखचे उड़े
UP NEWS: अलीगढ़-पलवल हाईवे पर भीषण हादसा, एंबुलेंस के परखचे उड़े

By

Published : Sep 15, 2021, 1:37 PM IST

अलीगढ़ :बुधवार को अलीगढ़ पलवल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया. एंबुलेंस को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस दौरान एंबुलेंस के चिथड़े उड़ गए. चालक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खैर इलाके के अलीगढ़ पलवल हाईवे स्थित गोमत चौराहे के पास बुधवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया जाता है कि एक एंबुलेंस वैन चालक दिल्ली से मरीज छोड़कर अलीगढ़ वापस लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार किसी अज्ञात बड़े वाहन ने एंबुलेंस को रौंद दिया.

सड़क हादसे में एंबुलेंस के चिथड़े उड़ गए. वहीं, एंबुलेंस में सवार चालक राहुल इस भीषण सड़क हादसे में गाड़ी के अंदर गंभीर रूप से घायल होकर फंस गया. इलाके में हुए जोरदार सड़क हादसे की आवाज सुन स्थानीय ग्रामीण दौड़ कर घटनास्थल पहुंचे.

यह भी पढ़ें :लोकभवन के अंदर से पकड़े गए दो संदिग्ध, बता रहे थे खुद को राज्यमंत्री का प्रतिनिधि

ग्रामीणों ने एंबुलेंस के अंदर फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. वहीं एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही कोतवाली खेर पुलिस मौके पर पहुंची. राहगीर और ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस में फंसे चालक राहुल को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया.

घायल चालक को उपचार के लिए अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जाता है कि अज्ञात वाहन चालक एंबुलेंस को टक्कर मारने के बाद घटनास्थल से फरार हो गया.

घटनास्थल पर मौजूद कोतवाली खेर इलाके के गांव कशतली निवासी राहुल की मानें तो उसके द्वारा अलीगढ़ पलवल हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि मारुति वैन एंबुलेंस चालक गौरव दिल्ली से अस्पताल में मरीज को एडमिट कर आने के बाद अलीगढ़ की तरफ अपने घर वापस लौट रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details