अलीगढ़ में वारदात के बारे में जानकारी देते एसएसपी. अलीगढ़ : अलीगढ़ में शनिवार देर रात दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि हॉर्न बजाने पर दुकानदार के रिश्तेदार ने बुलेट सवार युवकों को टोका था. इसके कुछ देर बाद हमलावर युवक को तलाशते हुए लौटे. जब वह युवक नहीं मिला तो दुकानदार अशोक गुप्ता को गोली मारकर फरार हो गए. घटनास्थल के पास ही भाजपा के दो विधायकों का आवास भी है. इससे कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. रविवार को आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर जाम भी लगा दिया. पुलिस अफसरों के आश्वासन पर वे माने. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ जारी है.
अलीगढ़ में दुकानदार की हत्या के बाद मुआवजे के लिए जमा लगाते परिजन. रिश्तेदार युवक की जानकारी न देने पर मार दी गोली
घटना थाना सुरेंद्रनगर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की है. यहां अशोक गुप्ता की किराना दुकान है. दुकान से कुछ दूरी पर दो बुलेट सवार युवक आकर रुके. पहले दोनों ने आपस में बात की. फिर इनमें से एक युवक किराना की दुकान पर गया. बाइक से आये युवक ने अशोक से उनके रिश्तेदार युवक भवतोष के बारे में पूछा. भवतोष का विवाद कुछ देर पहले बाइक सवारों से हुआ था. बाइक सवारों को उसने हॉर्न बजाने पर टोका था. वही युवक भवतोष को ढूंढ रहे थे. जब अशोक ने भवतोष के बारे में नहीं बताया तो युवकों ने गोली मार दी. गोली अशोक के सीने के करीब लगते हुए पार हो गई. वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो हमलावर बाइक सवार भाग निकले.
अस्पताल में देर रात दुकादार ने तोड़ा दम
अशोक गुप्ता को तत्काल घायल अवस्था में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस दौरान भाजपा विधायक अनिल पाराशर भी अपने पड़ोसी को देखने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंच गए थे. वहीं इस घटना की सूचना पर एसएसपी, एसपी सिटी और थाना क्वार्सी पुलिस पहुंच गई. एसएसपी कला निधि नैथानी ने बताया कि सुरेंद्रनगर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में किराना की दुकान चलाने वाले अशोक गुप्ता को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. पुलिस ने कई सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले. एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. बताया जाता है कि वह भी इंद्रप्रस्थ कॉलोनी का ही रहने वाला है.
घटनास्थल के पास ही है भाजपा के दो विधायकों का आवास
यह घटना उस जगह हुई, जहां से चंद कदमों दूरी पर भाजपा विधायक अनिल पाराशर और विधान परिषद सदस्य डॉक्टर मानवेंद्र प्रताप सिंह का आवास है. अशोक गुप्ता ऊपरी मंजिल पर परिवार सहित रहते हैं और नीचे किराना की दुकान है. वहीं आसपास भी कई दुकानें हैं. यह व्यस्त रोड है. इसी रोड पर तेज हार्न बजाने को लेकर विवाद की बात सामने आई. कानून-व्यवस्था को लेकर नाराज परिजनों और अन्य लोगों ने रविवार दोपहर नौरंगाबाद में जाम भी लगा दिया. मौके पर एसपी सिटी और एडीएम सिटी पहुंचे. उनके आश्वासन पर जाम खत्म हुआ.
यह भी पढ़ें : बजरंग दल संयोजक पर जानलेवा हमला, बीजेपी सांसद पर हमलावरों को संरक्षण देने का लगाया आरोप
यह भी पढ़ें : अलीगढ़ में पकड़े गए ISIS के दो आतंकवादी, यूपी को दहलाने की कर रहे थे साजिश