उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी से शादी की जिद पर अड़ी बेटी को पिता ने मारी गोली, मौत - daughter shot dead aligarh

अलीगढ़ के बरला थाना क्षेत्र में प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी बेटी को पिता ने गोली मारकर (father kills daughter by shooting) मौत के घाट उतार दिया.

Etv Bharat
बरला थाना अलीगढ़

By

Published : Sep 16, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 3:26 PM IST

अलीगढ़: बरला थाना (barlath police station aligarh) के नगला गुलजार इलाके में प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी बेटी को पिता ने गोली मार (father kills daughter by shooting) दी. बेटी की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले बेटी प्रेमी के साथ गई थी. वहीं, परिजनों और पुलिस के दबाव के बाद दोनों लौटे थे. शुक्रवार को पिता ने बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, नगला गुलजार के रहने वाले मूगीस अहमद की पुत्री राबिया (16) गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी. जब राबिया के घरवालों को पता चला, तो उन्होंने इसका विरोध किया. पिता ने राबिया को बहुत समझाया, लेकिन राबिया ने युवक से मिलना जुलना जारी रखा. बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले राबिया प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई थी. पिता ने पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी. दबाव के चलते राबिया और युवक घर वापस आ गए. वही पिता ने एक बार फिर राबिया को समझाया, लेकिन राबिया ने मिलना जुलना बंद नहीं किया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरुवार रात को पिता मूगीश अहमद ने राबिया की कहीं दूसरी जगह शादी करने की बात कही. इस पर राबिया ने गांव के युवक से ही शादी करने की जिद की. पिता ने राबिया को बहुत समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. इससे नाराज होकर पिता ने तमंचे से बेटी को गोली मारकर हत्या कर दी और खुद ही पुलिस को मामले की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस मामले में क्षेत्राधिकारी बरला अभय पांडेय ने बताया कि राबिया गांव के युवक से ही शादी करने के लिए पिता पर दबाव बना रही थी. जब वह समझाने पर भी नहीं मानी तो पिता ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. क्षेत्राधिकारी अभय पांडेय ने बताया कि आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और विधिक कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें:सिरफिरे युवक ने बीच चौराहे पर युवती को मारी गोली, खुद को भी किया घायल

Last Updated : Sep 16, 2022, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details