अलीगढ़:जिले में दो दिन पहले जंगल के करीब मिले युवती के अधजले शव की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया कि बेटी के प्रेम संबंधों से नाखुश पिता प्रेम सिंह ने बेटे प्रदीप के साथ मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं घटना को छुपाने के लिए दोनों ने शव को चालाकपुर गांव के जंगल में ले जाकर आग लगा दी थी. मामले में पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए हत्यारोपी पिता प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा हत्यारोपी पुत्र फरार है.
क्या है पूरा मामला-
- हत्यारोपी पिता प्रेम सिंह ने बताया कि बेटी का पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग था.
- समझाने के बाद भी युवती शादीशुदा युवक से शादी करने की जिद्द पर अड़ी रही.
- इसके बाद पिता ने प्लान बनाकर रात में गला घोंटकर युवती की हत्या कर दी.
- साथ ही शव को आग लगाने के बाद जंगल के करीब फेंक दिया.