उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: प्रेम संबंधों से नाखुश पिता ने की थी बेटी की हत्या, गिरफ्तार - यूपी पुलिस

जिले में युवती के अधजले शव की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए हत्यारोपी पिता प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि बेटी के प्रेम संबंधों से नाखुश होकर पिता ने हत्या की थी.

गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : Jun 2, 2019, 7:54 PM IST

Updated : Jun 2, 2019, 8:01 PM IST

अलीगढ़:जिले में दो दिन पहले जंगल के करीब मिले युवती के अधजले शव की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने बताया कि बेटी के प्रेम संबंधों से नाखुश पिता प्रेम सिंह ने बेटे प्रदीप के साथ मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी. वहीं घटना को छुपाने के लिए दोनों ने शव को चालाकपुर गांव के जंगल में ले जाकर आग लगा दी थी. मामले में पुलिस ने रविवार को खुलासा करते हुए हत्यारोपी पिता प्रेम सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दूसरा हत्यारोपी पुत्र फरार है.
क्या है पूरा मामला-

जानकारी देते पुलिस अधिकारी.
  • हत्यारोपी पिता प्रेम सिंह ने बताया कि बेटी का पड़ोस के युवक से प्रेम प्रसंग था.
  • समझाने के बाद भी युवती शादीशुदा युवक से शादी करने की जिद्द पर अड़ी रही.
  • इसके बाद पिता ने प्लान बनाकर रात में गला घोंटकर युवती की हत्या कर दी.
  • साथ ही शव को आग लगाने के बाद जंगल के करीब फेंक दिया.

प्रेम सिंह ने बताया कि बेटी गलत रास्ते पर चली गई थी. तीन बच्चों के पिता के साथ शादी करने की जिद्द पकड़ ली थी. बहुत समझाने के बाद भी वह नहीं मानी इसलिए उसकी हत्या कर दी.


घटना के फरार दूसरे आरोपी की तलाश की जा रही है. लड़की की पहचान करने के बाद घरवालों से पूछताछ की गई तो सम्मान के लिए हत्या करना पिता ने स्वीकार किया. आरोपी भाई प्रदीप को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
-अरविंद कुमार, एसपी क्राइम, अलीगढ़

Last Updated : Jun 2, 2019, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details