अलीगढ़: जिले में रुपयों के लेनदेन को लेकर दामाद पर ससुरालियों ने तेजाब डालकर मारने का प्रयास किया है. दामाद को गंभीर हालात में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना थाना देहली गेट के तेलीपाड़ा इलाके की घटना है. पुलिस आरोपियों को पकड़ने में जुट गई है.
साले को दिया थे बीस हजार रुपये
अमरपुर कोंडला का रहने वाला जुबैर आठ साल से रोरावर थाने के निवरी इलाके में रहता है. मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है. ज़ुबैर ने बताया कि कुछ महीने पहले अपने साले को बिजली कनेक्शन का लोड बढ़ाने के लिए 20 हजार रुपये उधार देकर मदद की थी. हालांकि साले का काम नहीं बन पाया, तो रुपये वापस मांगे. लेकिन रुपये नहीं मिले और रुपये को लेकर विवाद हो गया. वहीं बकरीद से पहले जुबैर की पत्नी को ससुराल बुला लिया गया. ईद पर जब साला मिला तो ज़ुबैर ने रुपये वापस करने के लिए कहा.