उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर बेटे से पिता को जान का खतरा, SSP से लगाई न्याय की गुहार

अलीगढ़ में जवां थाना क्षेत्र स्थित गांव दादपुर निवासी सुखराम को अपने ही हिस्ट्रीशीटर बेटे से जान का खतरा है. बेटे के अत्याचारों और धमकियों से सहमे पिता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

अलीगढ़ में बेटे ने पिता को दी जान से मारने की धमकी
अलीगढ़ में बेटे ने पिता को दी जान से मारने की धमकी

By

Published : Sep 10, 2021, 5:46 PM IST

अलीगढ़: जिले के जवां थाना क्षेत्र स्थित गांव दादपुर निवासी सुखराम को अपने ही हिस्ट्रीशीटर बेटे से जान का खतरा है. बेटे के कृत्यों से सहमे पिता ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पिता के मुताबिक, आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या जैसे दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. पीड़ित पिता बेटे से जान बचाकर जंगल में रह रहा है. पिता ने आरोपी बेटे को करीब एक वर्ष पूर्व घर से बेदखल कर दिया था. हालांकि, शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे पीड़ित पिता की पुलिस अधीक्षक से मुलाकात नहीं हो सकी है.

जवां थाना इलाके के गांव दाउदपुर निवासी सुखराम ने हिस्ट्रीशीटर बेटे से जान का खतरा बताकर शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित पिता का आरोप है कि उसका बेटा परमेन्द्र हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिस पर दो कत्ल के केस लगे हैं. आरोप है कि आरोपी बेटे ने करीब एक वर्ष अपने पिता सुखराम और मां खजानो समेत विकलांग बेटे अर्जुन को मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया. तभी से वो जंगल में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे, लेकिन आरोपी बेटा परमेन्द्र उन्हें वहां भी चैन से नहीं रहने दे रहा है. लिहाजा, उन्होंने बेटे की करतूतों को देखते हुए एक साल पहले प्रॉपर्टी से बेदखल कर दिया था. आरोप ये भी है कि वो मां-बाप समेत अपने भाइयों के साथ मारपीट करता है और प्रॉपर्टी अपने करवाने का दबाव बनाता है. ऐसा न करने पर वो सभी की हत्या करने की धमकी देता है. पिता के अनुसार आरोपी बेटे का कहना है उस पर पहले से ही हत्या के दो मुकदमे चल रहे हैं. अगर, नहीं माने तो एक मुकदमा और सही.

इसे भी पढ़ें-बड़ा फैसला: मथुरा-वृंदावन तीर्थस्थल घोषित, शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध

पीड़ित मां-बाप बेटे के अत्याचारों और धमकियों से भयभीत हैं. उन्हें आशंका है वो कभी भी उनकी हत्या कर सकता है. हालांकि, उन्होंने अपने पुत्र के खिलाफ इलाकाई थाने पर कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पिता एसएसपी ऑफिस पर शिकायती पत्र लेकर पहुंचा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details