उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: जमीनी विवाद में पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, भाई घायल

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में जमीनी विवाद के चलते पिता-पुत्र को गोली मार दी गई. इससे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.

जमीनी विवाद के चलते पिता-पुत्र की हत्या.

By

Published : Oct 8, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:31 PM IST

अलीगढ़: जिले में जमीनी विवाद के चलते पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं दूसरा भाई गोली लगने से घायल हो गया. घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देते एसपीआरए मणिलाल पाटीदार.

इसे भी पढ़ें:- जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने की युवक की हत्या

जानें क्या है पूरा मामला

  • मामला इगलास थाना क्षेत्र के मई गांव का है.
  • दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
  • मंगलवार सुबह दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट और फायरिंग में तब्दील हो गई.
  • फायरिंग में चंद्रवीर और उनके बेटे की मौके पर ही मौत हो गई.
  • चंद्रवीर का दूसरा बेटा गोली लगने से घायल हो गया.
  • घायल को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया.
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
    जमीनी विवाद के चलते पिता-पुत्र की हत्या.

थाना इगलास के गांव मई में सुबह सूचना मिली थी कि दो व्यक्तियों के गोली लगी है. बाद में वहां से सूचना आई कि दो लोगों का मर्डर हो गया है. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि दो लोगों की गोली लगने से मृत्यु हो गई और एक घायल है. घायल को अस्पताल भेजा गया है. परिवार के द्वारा पुरानी रंजिश बताई जा रही है. उसी में उन्होंने प्रतिपक्ष के नाम दिए हैं. अभियुक्तों की गिरफ्तारी चल रही है. मुकदमा लिखकर पोस्टमार्टम कराकर आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है.
- मणिलाल पाटीदार, एसपीआरए

Last Updated : Oct 8, 2019, 11:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details