अलीगढ़: जिले में अन्नदाता परेशान हैं. अबकी बार वह अपनी गेहूं की तुलाई को लेकर चिंतित हैं. सरकार द्वारा किसानों के लिए ज्यादातर सहकारी समितियों पर कांटे लगाए गए हैं, जहां पर किसान गेहूं की तुलाई करवाता है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. 100 क्विंटल गेहूं के रजिस्ट्रेशन पर लेखपाल द्वारा रजिस्ट्रेशन सत्यापित किया जाता है. वहीं, क्षेत्रीय सहकारी समितियां 20 क्विंटल से ज्यादा किसानों के गेहूं को नहीं खरीद रही हैं. इसके अलावा 1 से 2 महीने पुराने टोकन होने के बाद भी किसानों के गेहूं की तुलाई नहीं की जाती है. सैकड़ों किसान अपनी गेहूं की फसल को बेचने के लिए सहकारी समितियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन 20 क्विंटल से ज्यादा खरीद नहीं की जा रही है, जबकि किसानों का रजिस्ट्रेशन फसल के अनुरूप और 20 क्विंटल से ज्यादा का हुआ है.
20 क्विंटल से ज्यादा खरीद नहीं
दरअसल, अतरौली तहसील की सहकारी समितियों पर सैकड़ों किसानों की पीड़ा लेकर जिला पंचायत सदस्य डॉ. पुष्पेंद्र लोधी पहुंचे. किसानों की गेहूं तुलाई की समस्या के लिए समिति सचिव से मिले और किसानों की पूरी गेहूं खरीद न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी. डॉ. पुष्पेंद्र लोधी ने बताया कि सरकार की नियमावली के अनुरूप किसानों ने गेहूं की तुलाई को लेकर रजिस्ट्रेशन कर रखा है, लेकिन उनका गेहूं 20 क्विंटल से ज्यादा नहीं खरीदा जा रहा है, जबकि 20 क्विंटल गेहूं से ज्यादा का रजिट्रेशन कराया है. लेखपाल द्वारा भी सत्यापित किया गया है. टोकन मिलने के बाद भी किसान गेहूं तुलाई के लिए चक्कर काट रहा है.
गेहूं तुलाई न होने से अन्नदाता परेशान, सहकारी समितियां नहीं कर रहीं खरीद - aligarh latest news
यूपी के अलीगढ़ में गेहूं तुलाई को लेकर अन्नदाता काफी परेशान हैं. 20 क्विंटल से ज्यादा गेहूं सहकारी समितियां खरीद नहीं कर रही हैं. किसान गेहूं की फसल बेचने के लिए सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं.
सरकार को नाराजगी झेलनी होगी
सहकारी समिति सचिव हाकिम सिंह ने बताया कि संबंधित अधिकारियों द्वारा लिमिट के संबंध में एक संदेश प्राप्त हुआ है. इसमें कहा गया है कि शासन द्वारा लिमिट फिक्स की गई है. मशीन भी इससे ज्यादा नहीं लेगी और न ही पोर्टल के आधार पर इससे ज्यादा गेहूं का भुगतान होगा. बारिश के चलते किसानों की तुलाई देरी से हो रही, लेकिन अब किसान अपना गेहूं लेकर तुलाई सेंटर पर लगातार आ रहा है.
वहीं किसानों का आरोप है कि अगर समितियां 20 क्विंटल से ज्यादा गेहूं खरीद नहीं करेंगी तो किसान बचे हुए गेहूं को कहां लेकर जाएगा. मंडियां उन्हें अपने मनमाने दामों पर खरीदेंगी, जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा. किसानों ने मांग की है कि जिस किसान के पास जितना गेहूं है, उसकी पूरी खरीद की जाए नहीं तो किसान की नाराजगी सरकार को झेलनी होगी.
इसे भी पढ़ें-'फौजदार' ने डांस से उड़ा दी धूल, कोरोना कर्फ्यू को गए भूल