अलीगढ़:किसानों को लेकर तमाम तरह के दावे किए जाते हैं. लेकिन, जब भी किसान के हक की बात आती है तो सारी सुविधाएं बेअसर नजर जाती हैं. यही कारण है किसानों को पैसे देने के बाद भी खाद उपलब्ध नहीं कराई जाती. अलीगढ़ के गोरई में सोसायटी सचिव की मिलीभगत के कारण किसानों को तमाम तरह की परेशानियां भुगतनी पड़ रही हैं. इसको लेकर किसान की फसल की बुवाई भी लेट हो जाती है. किसानों द्वारा खाद न मिलने के कारण गोरई गोदाम पर सोमवार को जमकर प्रदर्शन किया गया. किसानों ने सोसायटी सचिव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मामला इगलास तहसील के गोरई सोसाइटी का है. खाद की किल्लत से किसानों को जूझना पड़ रहा है. लंबे समय से किसान खाद की किल्लत को लेकर परेशान नजर आ रहे हैं. किसानों द्वारा सोसायटी सचिव पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. किसानों से जब बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि लंबे समय से किसान खाद के लिए दरबदर घूमता नजर आ रहा है. लेकिन, ब्लैकखोरी में खाद को बेचा जा रहा है.