अलीगढ़:यूपी के अलीगढ़ में भारतीय किसान यूनियन ने एसडीएम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए रविवार को थाना टप्पल का घेराव किया. किसानों ने आरोप लगाया है कि एसडीएम खैर अंजनी कुमार ने 1210 बीघा खेती की जमीन को बंजर घोषित किया कर दिया. इस जमीन का किसान लगान भी देते रहे हैं. किसानों ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने किसानों से पत्राचार किए बिना ही 1210 बीघा जमीन बंजर दर्ज करा दी. इन जमीनों पर किसानों ने लोन भी ले रखा है. कृषि योग्य जमीने दादा-परदादा के समय से किसानों के पास थी.
वहीं जब किसान अपनी जमीन देखने गया तो उसे उन्हें अपनी जमीन का बैनामा बदला हुआ मिला. भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि किसानों को भूमिहीन कर दिया गया. जबकि 3-3 पीढ़ियों से इस जमीन पर किसानों का अधिकार है. किसान नेता सुन्दर बालियान ने कहा कि हम एसडीएम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहते हैं जो कि 600 बीघे की जमीन को और बंजर घोषित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि टप्पल के पालर गांव में भी कृषि जमीनों को वन विभाग को दे दी. किसानों ने घेराव करते हुए मांग की है कि एसडीएम के खिलाफ जांच हो और कार्रवाई की जाएं. टप्पल इलाके में यह जमीने यमुना एक्सप्रेस वे के करीब है. इन जमानों को लेकर पहले भी विवाद सामने आ चुका है. जिस पर किसानों ने बड़ा आंदोलन किया था.