अलीगढ़:जिले के तहसील इगलास के मौनियां गांव में आवारा गोवंश से परेशान किसानों ने दर्जनों गोवंश को एक प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बंद कर दिया. आक्रोशित किसानों ने कहा कि, आवारा गोवंश उनकी फसल बर्बाद कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही. नाराज किसानों ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची प्रशासन टीम ने आवारा पशुओं को मथुरा भेजने की बात कहकर विद्यालय को खाली कराया.
किसानों ने आवारा पशुओं को स्कूल में किया बंद - Iglas SDM Kuldev Singh
अलीगढ़ में आवारा पशुओं से परेशान किसानों ने उन्हें प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बंद कर दिया. साथ ही आक्रोशित किसानों सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
मंगलवार को अलीगढ़ के थाना इगलास क्षेत्र स्थित मौनियां गांव में किसानों ने आवारा गोवंश द्वारा फसल बर्बाद करने पर दर्जनों गोवंशों को गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में बंद कर दिया. इसके बाद किसान जमकर प्रदर्शन करने लगे और योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. किसानों का आरोप है कि गांव में गौशाला होने के बावजूद भी गोवंश आवारा सड़कों और खेतों में घूम रहा है. गौशालाओं में इनकी देखरेख ठीक से नहीं होती. जानवरों को रात में खुला छोड़ दिया जा रहा है. जिसके चलते यह आवारा गोवंश फसल बर्बाद कर रहे हैं.
उधर, मामले की जानकारी होते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए. इगलास एसडीएम कुलदेव सिंह ने कहा कि किसानों ने गोवंश को स्कूल प्रांगण के सामने खाली जगह में बांध दिया गया है. जबकि तस्वीर सब बयां कर रही हैं कि आवारा गोवंश स्कूल प्रांगण के अंदर भी बंधे हुए हैं.