अलीगढ़ :सरकार भले ही किसानों की दोगुनी आय की बात कर रही हो और उसे फसल का न्यूनत समर्थन मूल्य दिलाने का दावा कर रही हो लेकिन किसानों को अपनी फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य हासिल नहीं पा रहा है. अलीगढ़ के खैर इलाके के किसान धान के वाजिब रेट न मिलने पर किसान नाराज हो गए. उन्होंने धान से भरे ट्रैक्टर और अन्य वाहन से अलीगढ़-पलवल रोड पर जाम लगा दिया.
धान का MSP न मिलने पर पलवल रोड पर किसानों ने लगाया जाम, प्रशासन समझाने में जुटा खैर मंडी भी इसी रोड पर है. इसके चलते लोगों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पड़ा. वाहनों की कतारें लग गईं. पुलिस किसानों को समझाने में जुटी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जाम लगाने से समस्या का समाधान नहीं होगा. वहीं, किसान अपनी मांग पर अडिग हैं. मौके पर पुलिस-प्रशासन के लोग पहुंच गए और किसानों को मनाने का प्रयास किया.
धान का MSP न मिलने पर पलवल रोड पर किसानों ने लगाया जाम, प्रशासन समझाने में जुटा यह भी पढ़ें :प्रख्यात गणितज्ञ कमरुल हसन को मिलेगा आउटस्टेंडिंग रिसर्चर अवार्ड- 2021
हालांकि कुछ समय पहले धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 32 सौ था लेकिन इस बीच किसानों का धान 1500 से 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदा जा रहा है. इसे लेकर किसानों में नाराजगी है. रविवार को नाराज किसानों ने अलीगढ़-पलवल मार्ग पर जाम लगा दिया.
किसान नेमपाल ने बताया कि धान के दाम काफी कम कर दिए गए हैं. पहले 3200 क्विंटल धान बिक रहा था लेकिन आज दो हजार से 2700 रुपये रेट में धान मंडी में खरीदा जा रहा है. इससे लागत भी नहीं निकल रही है. किसान नाराज हैं. इसे लेकर अलीगढ़-पलवल सड़क मार्ग को जाम लगा दिया गया है. किसान अपने धान को वाजिब रेट में बेचना चाह रहे हैं. किसानों ने मांग की कि तीन हजार प्रति क्विंटल धान की खरीद की जाए.