उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ओलावृष्टि से किसानों की आलू की फसल हुई बर्बाद - तहसीलदार सौरभ यादव

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मुआवजे की मांग को लेकर किसान सड़क पर उतर आए. किसानों का कहना है कि ओलावृष्टि से उनकी आलू की फसल बर्बाद हो गई, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिल रहा है. इसके पहले भी फसल बर्बाद होने पर उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया था.

farmers crops destroyed in aligarh
ओलावृष्टि से किसानों की आलू की फसल हुई बर्बाद

By

Published : Jan 3, 2021, 10:11 PM IST

अलीगढ़ : बेमौसम हुई ओलावृष्टि से आलू की फसल को काफी नुकसान हुआ है. किसानों को डर है कि बारिश की वजह से खून पसीने से सींची गई खेती बर्बाद न हो जाए. यही कारण है कि इगलास तहसील का किसान रविवार को सड़क पर उतरकर मुआवजे की मांग करने लगा. मौके पर तहसीलदार ने पहुंच कर किसानों की फसल का निरीक्षण किया और नुकसान की भरपाई के लिए जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी. वहीं किसानों को आश्वासन देकर गोंडा मार्ग जाम से खुलवाया गया.

किसानों की आलू की फसल हुई बर्बाद.
मुआवजे को लेकर किसानों ने लगाया जाम
दरअसल, पूरा मामला अलीगढ़ जिले की तहसील इगलास स्थित ब्लॉक गौंडा का है. जहां तेज बारिश के साथ ओले की बौछारों ने आलू की फसल को बर्बाद कर दिया. रविवार को तड़के ओला पड़ने और पूरे दिन हुई बारिश से किसान की खेती तबाही के मंजर तक पहुंच गई है. यही कारण है कि किसानों के द्वारा इगलास-गोंडा मार्ग को जाम कर दिया गया और मुआवजे की मांग की गई. किसानों का कहना था कि पहले भी बारिश हुई. उनकी फसलें बर्बाद हुई, लेकिन उनको कोई मुआवजा नहीं मिला. एक बार फिर बारिश ने खेती को नुकसान पहुंचाया है, लेकिन इस बार जब तक मुआवजा नहीं मिलेगा, वह जाम नहीं खोलेंगे.

मौके पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को भेजा. तहसीलदार सौरभ यादव ने ओलावृष्टि के कारण बर्बाद हुए फसलों का मुआयना किया. नगला जंगली, नगला हजारी, नगला फकीरा और नगला माधव सहित कई गांव में फसल नुकसान की जांच की गई.

जिलाधिकारी को फसल नुकसान की भेजी रिपोर्ट
तहसीलदार इगलास सौरभ यादव के द्वारा किसानों को आश्वासन देकर जाम खुलवाया गया. साथ ही बर्बाद हुई फसलों का मौका निरीक्षण कर मुआवजा के लिए रिपोर्ट बनाई गई है. फसल नुकसान की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details