उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अन्नदाता की आय दोगुनी करने के लिए किसान मेले, गोष्ठी और प्रदर्शनी की तैयारी - aligarh latest news

यूपी के अलीगढ़ में किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए किसान कल्याण मिशन की तैयारी की जा रही है. सीएम योगी कल यानि की बुधवार को मिशन की शुरूआत करेंगे. कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक किया जाएगा.

कलेक्ट्रेट अलीगढ़.
कलेक्ट्रेट अलीगढ.

By

Published : Jan 5, 2021, 7:40 AM IST

अलीगढ़: एक तरफ देश के कई हिस्सों में कृषि कानून को रदद् करने के लिए किसान आंदोलन कर रहे हैं तो वहीं प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए किसान कल्याण मिशन की तैयारी की जा रही है. 6 जनवरी को मुख्यमंत्री लखनऊ से मिशन की शुरुआत करेंगे. इस मिशन के तहत सरकार द्वारा सभी विकास खण्डों में गोष्ठी, प्रदर्शनी, मेला आयोजित कर किसान कल्याण से जुड़ी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा. अलीगढ़ में 6 और 13 जनवरी को विकास खण्डों में कार्यक्रम का आयोजन होगा. किसान कल्याण मिशन के तहत आयोजित कार्यक्रमों में कृषि, उद्यान, मत्स्य, ग्राम विकास, पशुपालन, लघु सिंचाई, पंचायती राज, ऊसर सुधार, गन्ना समेत कृषि कार्यों से जुड़े अन्य विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जागरूक किया जाएगा. इसके तहत महिला किसानों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.

किसानों की आय दुगनी करने का प्रयास
जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि सरकार किसानों की आय को दोगुना करने के प्रयासों के प्रति दृढ़ संकल्पित है. सरकार द्वारा कृषि एवं कृषि कार्य से जुड़ी अन्य गतिविधियों को विकसित कर किसानों का कल्याण एवं उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है. उनकी आय को दो गुना करने का अभियान किसान कल्याण मिशन के रूप में चलाया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 12 विकास खण्ड हैं. शासन द्वारा दिए गए निर्देशों पर 6 विकास खण्डों में 6 जनवरी को किसान कल्याण मिशन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. आगामी 13 जनवरी को अन्य 6 विकास खण्डों में किसान कल्याण मेलों, गोष्ठियों, प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा.

कृषि वैज्ञानिक देंगे खेती की जानकारी
मुख्य विकास अधिकारी अनुनय झा ने बताया कि सरकार हर हाल में 2022 तक किसानों की आमदनी बढ़ाकर दोगुनी करने पर फोकस कर रही है. इसी कड़ी में किसान कल्याण मिशन के तहत 6 जनवरी को विकास खण्डों में लगने वाली प्रदर्शनी, मेलों में स्थानीय स्तर पर लघु, सूक्ष्म एवं उद्यमिता विकास इकाइयों एवं ग्राम विकास के आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित प्रमुख उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम में प्रगतिशील किसान, कृषि वैज्ञानिकों एवं कृषि विभाग से जुड़े कृषि प्रसार कार्यकर्ताओं द्वारा किसान हित में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी किसानों को उपलब्ध कराएंगे. साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कृषि कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जाएगा. जिन लोगों ने सब्सिडी युक्त कृषि यंत्रों का क्रय किया है, उनका वितरण किया जाएगा.

इन तिथियों पर होंगी गोष्ठी और प्रदर्शनी
उपनिदेशक कृषि अनिल कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा किसान हित में कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही हैं और प्रयास किया जा रहा है कि सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो. उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को इगलास, लोधा, अतरौली, चंडौस, खैर, अकराबाद में और 13 जनवरी बुधवार को गंगीरी, टप्पल, जवां, बिजौली, घनीपुर और गोंडा में किसान कल्याण मिशन के तहत गोष्ठी मेलों और प्रदर्शनी का आयोजन होगा.

इन विभागों की रहेगी सहभागिता
जनपद में किसानों की आय दोगुनी करने के लिए विकास खण्डवार लगने वाली प्रदर्शनी में 5 से अधिक विभागों की सहभागिता रहेगी. इसमें प्रमुख रूप से कृषि, पशुपालन, उद्यान, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पंचायती राज, एनआरएलएम, नेडा, लघु सिंचाई, गन्ना समेत अन्य विभागों द्वारा योजनाओं का स्टॉल स्थापित कर उनका प्रचार प्रसार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details