अलीगढ़:पिसावा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बुधवार को जमीनी रंजिश को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
22 बीघा जमीन का चल रहा था विवाद
जानकारी के मुताबिक, सैदपुर गांव निवासी विजय पाल चार भाइयों में तीसरे नंबर का भाई है. विजय पाल की शादी नहीं हुई थी. वह अपने भाई कुंवर पाल के साथ रहकर किसानी का काम कर रहा था. गांव के कुछ लोगों से ही 22 बीघा खेती की जमीन को लेकर विजय पाल का विवाद चल रहा था. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस मामले में कोर्ट ने यथास्थिति रखने का आदेश भी दिया है. बुधवार को विजय पाल खेत की तरफ गए थे. इस दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने विजयपाल पर फायरिंग कर दी. गोली विजय पाल के पीठ और सिर में लग गई. गोली लगने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई.