उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी रंजिश में किसान की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - aligarh latest news

अलीगढ़ में जमीनी रंजिश को लेकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया. मामला पिसावा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है.

किसान की हत्या
किसान की हत्या

By

Published : May 26, 2021, 1:26 PM IST

अलीगढ़:पिसावा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव में बुधवार को जमीनी रंजिश को लेकर किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद हमलावर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है.


22 बीघा जमीन का चल रहा था विवाद

जानकारी के मुताबिक, सैदपुर गांव निवासी विजय पाल चार भाइयों में तीसरे नंबर का भाई है. विजय पाल की शादी नहीं हुई थी. वह अपने भाई कुंवर पाल के साथ रहकर किसानी का काम कर रहा था. गांव के कुछ लोगों से ही 22 बीघा खेती की जमीन को लेकर विजय पाल का विवाद चल रहा था. मामला न्यायालय में विचाराधीन है. इस मामले में कोर्ट ने यथास्थिति रखने का आदेश भी दिया है. बुधवार को विजय पाल खेत की तरफ गए थे. इस दौरान बाइक सवार दो हमलावरों ने विजयपाल पर फायरिंग कर दी. गोली विजय पाल के पीठ और सिर में लग गई. गोली लगने से वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढे़ं-पुरानी रंजिश में बदमाशों ने युवक पर बोला हमला, घायल

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटनास्थल की ओर से निकल रहे ग्रामीणों ने विजय पाल का लहूलुहान शव देख परिजनों और पुलिस को सूचना दी. मौके पर ग्रामीण और पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया कि घटना को लेकर परिजनों से जानकारी की जा रही है. प्रथम दृष्टया जमीनी रंजिश की बात सामने आ रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details