उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर किसान की हत्या, नकदी और जेवरात भी गायब - अलीगढ़ समाचार

अलीगढ़ में देर रात घर बदमाशों ने घर में सो रहे एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मृतक ने कुछ दिन पहले संपत्ति बेची थी. हत्या के बाद घर में सामान अस्त-व्यस्त था. घर से नकदी व ज्वैलरी भी गायब मिली है. पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है.

अलीगढ़ में किसान की हत्या.
अलीगढ़ में किसान की हत्या.

By

Published : Mar 29, 2021, 12:27 PM IST

अलीगढ़:जिले में सोमवार को घर में घुसकर बदमाशों ने एक किसान की गला रेतकर हत्या कर दी. मृतक घर में अकेला था. बताया जा रहा है कि मृतक ने कुछ दिन पहले संपत्ति बेची थी. हत्या के बाद घर में सामान अस्त व्यस्त पड़ा था. घर से नकदी और ज्वैलरी भी गायब मिली है. घटना थाना हरदुआगंज के बरौठा इलाके की है.

घर पर अकेला था किसान

बताया जा रहा है कि किसान अपने घर पर दो बच्चो के साथ रहता था. किसान का पत्नी से तलाक को गया था. ग्रामीणों के मुताबिक किसान घर पर अकेला ही था और बच्चे घर से बाहर थे. देर रात बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी गर्दन रेतकर मौत के घाट उतार दिया. पड़ोसियों को जब सुबह किसान की मौत की खबर मिली तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

अलीगढ़ में किसान की हत्या.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर:चुनावी रंजिश में अधेड़ की गोली मारकर हत्या

कीमती सामान और नकदी गायब

आशंका जताई जा रही है कि लूट के उद्देश्य से बदमाश घर में आए होंगे. लेकिन किसान के जागने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी. हालांकि हत्या क्यों की गई, अभी तक इसका कोई स्पष्ट साक्ष्य नहीं मिला है. जब लोग घर में आए तब सारा सामान अस्त व्यस्त मिला. गायब सामान में कीमती जेवरात के साथ नकदी शामिल है. बताया जा रहा है कि किसान ने कुछ समय पहले प्रापर्टी बेची थी. किसान के अन्य दो भाई गांव में ही अलग घर में रहते हैं.

इसे भी पढ़ें-झारखंड : डायन बताकर महिला की हत्या, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

थाना प्रभारी राम वकील सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. परिवार और गांव वालों से हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार परिवार के लोगों ने किसी भी रंजिश से इंकार किया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details