उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसान नेता राकेश टिकैट बोले- दिल्ली में आंदोलन चलाने के लिए देशभर में बहुत मेहनत करनी पड़ेगी

अलीगढ़ के टप्पल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैट (Farmer Leader Rakesh Tikait) ने कहा कि एमएसपी गारंटी प्लान (MSP Guarantee Plan) बनना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि दिल्ली में दोबारा आंदोलन चलाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 30, 2023, 4:11 PM IST

अलीगढ़ पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैट

अलीगढ़:किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैट गुरुवार को टप्पल पहुंचे. राकेश टिकैत यूनियन के नेता विजय तालान से मिलने गए थे. इसके बाद नगलिया गौरोला में राजौरी में शहीद सचिन लौर के परिजनों से मिलने पहुंचे. इस दौरान राकेश टिकैट ने कहा कि एमएसपी (MSP) गारंटी प्लान देश में बनना चाहिए. जब तक यह कानून नहीं बनेगा, देश के किसानों को फायदा नहीं होगा. एमएसपी कानून बन जाएगा तो किसानों को उसका लाभ मिलेगा. एमएसपी कानून बनना देश के किसानों की बड़ी मांग है.

2024 चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि इलेक्शन के चार-पांच महीने बाकी हैं. इसमें कुछ नहीं कह सकते. हमने सभी पार्टियों को कहा कि अपना चेहरा गांव, गरीब, किसान और आदिवासी का बनाकर उनके लिए काम करो. अलग-अलग स्टेट में अलग-अलग पर्टियों की सरकारें हैं. आप काम करो, जनता जैसे ठीक समझेगी उसे वोट करेगी. वहीं, चंडीगढ़ में तीन दिवसीय किसानों के आंदोलन पर कहा कि अलग-अलग जगह की अलग-अलग डिमांड है.

उन्होंने बताया कि भिवानी में आंदोलन चल रहा है. वहां बड़ी लाइन बनाने का काम चल रहा है. इसमें भूमि अधिग्रहण का मामला है. वहीं, कुछ जगह गन्ना भुगतान का मुद्दा है. अलग-अलग जगह पर किसानों की कई समस्याएं हैं. इसे लेकर चंडीगढ़ और अन्य जगहों पर प्रदर्शन किया गया. वहीं, दिल्ली में दोबारा आंदोलन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में आंदोलन चलाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. उस तरह का आंदोलन कब होगा, कहां होगा. अभी इस बारे में कुछ नहीं कह सकते.

किसान नेता युद्धवीर की गिरफ्तारी पर उन्होंने बताया कि दिल्ली वाले मूवमेंट पर रेड कॉर्नर वारंट जारी किया था. उन्होंने बताया कि जब इमीग्रेशन को जाते हैं तो सरकार को इस बारे में सूचना दी जाती है. इससे पहले वह तीन बार विदेश चले गए, तब नहीं रोका गया. लेकिन, दो दिन पहले जब आठ लोगों का डेलिगेशन लेकर कोलंबिया जा रहे थे, तब उन्हें रोका गया. वहीं, किसान नेता राकेश टिकट टप्पल में किसान परिवार के नगलिया गोरौला में शहीद फौजी सचिन लौर के यहां परिवार से मिलने भी गए.

यह भी पढ़ें:2014 से पहले चेहरा देखकर दिया जाता था योजनाओं का लाभ : योगी आदित्यनाथ

यह भी पढ़ें:अब जांच के बाद ही रूट पर भेजी जाएंगी यूपी रोडवेज की बसें, आरएम-एसएम की होगी जिम्मेदारी: परिवहन मंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details